बिलासपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भराड़ी क्षेत्र में 182.61 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किये.
इनमें 82 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड होने वाली दधोल-लदरौर वाया भराड़ी सड़क का भूमि पूजन, जलशक्ति मिशन के तहत 53.32 करोड से सतलुज नदी से पानी लिफ्ट उठाने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास, घुमारवीं में 21.17 करोड़ रुपए से बनने वाले मिनी सचिवालय का शिलान्यास, घुमारवीं कॉलेज में 6.50 करोड़ रुपए से बनने वाले साइंस ब्लॉक एवं 1.33 करोड़ से बनने वाले ई-लाइब्रेरी हाल का शिलान्यास करेंगे.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री साढे़ पांच करोड़ से होने वाले रोहल खड्ड पुल घंडालवीं वाया लैहड़ी सरेल सड़क का अपग्रेडेशन का भूमिपूजन, रावमापा घुमारवीं बाल में 4.35 करोड से निर्मित होने वाले मल्टी पर्पज हाल का शिलान्यास, भराडी रावामापा में 2.51 करोड़ रुपए से बनने वाले भवन का शिलान्यास, 2.52 करोड़ की लागत से होने वाले मैहरन नैण जलौण पंगवारा तलाई कौली मुहम्मद बस्ती टकरेड़ा सड़क अपग्रेडेशन का भूमिपूजन, नसवाल 33केवी विद्युत सब-स्टेशन का 2.39 करोड़ से होने अपग्रेडेशन कार्य और 1.33 करोड़ रुपए से स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में ई-लाइब्रेरी हाल का शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घुमारवीं में 72 लाख रुपए से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन और 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन की आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूता विधायक जेआर कटवाल सहित अन्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कंगना के राजनीति में आने पर बोले मंत्री महेंद्र सिंह: BJP के दरवाजे हमेशा खुले