बिलासपुर: रेड क्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा अध्यक्षा झुम्पा जम्वाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी के नियमों को लागू करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए, जिसके तहत कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस कार्यकारणी में डॉ. शिल्पा गोयल, पूनम गौतम, विजयराज को उपाध्याय, मुक्ता ठाकुर को ऑनरेरी सचिव, अमित कुमार को कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया.
4 जगहों पर बने क्लॉथ और बुक्स बैंक
कल्याण शाखा की अध्यक्षा जम्वाल ने बताया कि जिला में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए चार जगहों पर क्लॉथ बैंक और बुक्स बैंक बनाए जाएंगे. जो कलेक्शन सेंटर ब्लॉक ऑफिस लखनपुर, कमेटी हॉल बिलासपुर, सब तहसील भराड़ी और घुमारवीं अस्पताल में स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि क्लॉथ कलेक्शन सेंटर में गर्म व ठंडे कपड़े, कंबल और बुक्स कलेक्शन सेंटर में बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक किताबें रखी जाएंगी.
कपड़े व किताबें दान कर सकते हैं लोग
झुम्पा जम्वाल ने लोगों से आग्रह किया कि मानव सेवा के इच्छुक व्यक्ति क्लॉथ सेंटर व बुक सेंटर में कपड़े और बुक्स दान दे सकते हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके. उन्होंने बताया कि लोग हर हफ्ते मंगलवार और शुक्रवार को कलेक्शन सेंटर में कपड़े व किताबें दान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कल्याण शाखा की ओर से वालंटियर भी तैयार किए जाएंगे, जिन्हें कल्याण शाखा का बैच और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके साथ ही विशेष काम करने वाले वालंटियर को विशेष अनुदान भी दिया जाएगा.
कल्याण शाखा जागरूकता अभियान चलाएगी
झुम्पा जम्वाल ने बताया कि शाखा सदस्ययता अभियान भी चलाएगी. कल्याण शाखा कम्यूनिटी स्तर पर पुस्तकालय की व्यवस्था भी करेगी, जिसमें पेंशनर एसोसिएशन की मदद भी ली जाएगी. कल्याण शाखा व्यस्क बच्चियों के लिए भी जागरूकता अभियान चलाएगी. इसमें विशेष तौर पर स्लम एरिया में रह रहे प्रवासी मजदूरों की बच्चियों के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम और महिला एवं बाल संरक्षण विभाग की मदद से उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जरूरी सामग्री दी जाएगी.
महीने में एक बार करेंगे अस्पतालों का दौरा
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि शाखा के पदाधिकारी जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर अस्पतालों में महीने में एक बार दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि निस्वार्थ सेवा भावना रखने वाले स्वयंसेवी इसके भागीदार बनने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार के फोन नंबर 9418285052 पर संपर्क कर सकते हैं.
पढ़ें: पेंशन में कटौती से टूटा सैनिकों का मनोबल, केंद्र सरकार को करना चाहिए पुर्नविचार: रामलाल ठाकुर