बिलासपुर: बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर स्थित सब्जी मंडी रोड़ पर नगर परिषद ने रोड़ के किनारों पर रेलिंग लगाने का काम शुरु कर दिया है. रेलिंग लगने के बाद हादसों में कमी आएगी.
बता दें कि सब्जी मंडी रोड़ पर कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं. सड़क के साथ लगने वाली खाई में गिर कई लोग घायल हो चुके हैं. वहीं, खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में आवारा पशुओं की लड़ाई के दौरान सड़क से गुजर रहा राहगीर की भी खाई में गिरने से मौत हो गई थी. कई गाड़ियां भी खाई में गिरने से बाल-बाल बची हैं.
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को पत्र लिखकर सड़क पर रेलिंग लगाने की मांग उठाई थी, लेकिन बजट की कमी के चलते लंबे समय से सड़क पर रेलिंग लगाने का काम अटका हुआ था. बजट का प्रावधान होते ही नगर परिषद ने प्रथम चरण में ही रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया है. रेलिंग का काम पूरा हो जाने के बाद जल्द ही लोहे की तारें लगाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा. वहीं, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ऊवर्शी वालिया ने बताया कि लोगों की मांग पर रेलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलिंग लगने के बाद हादसों में कमी आएगी.