बिलासपुर: उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण बिलासपुर से सेवानिवृत हुए लै. कर्नल पीएस. अत्री ने कहा कि व्यावसायिक कोर्सों में दाखिला लेने वाले पूर्व सैनिकों और सैनिक विधवाओं के बच्चों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कॉलरशिप लेने के लिए 15 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन भेजकर पंजीकरण करवाना होगा.
लै. कर्नल पीएस. अत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति लेने के लिए केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in में जाकर PMSS में ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. छात्रवृत्ति योजना के लिए केवल पहले वर्ष ही पंजीकरण करना होता है. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बच्चे के न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत या इससे अधिक होने चाहिए.
उन्होंने जिले के पूर्व सैनिकों और पूर्व सैनिकों की विधवाओं से आग्रह किया है कि जिनके बच्चों ने इस वर्ष व्यवसायिक कोर्स में दाखिला लिया है वह तुरंत PMSS में पंजीकरण करें. उन्होंने बताया कि PMSS में जो कोर्स ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे उनकी सूची सैनिक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध है जिसकी जानकारी किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है.