ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी निचला विशाल में दोस्ती अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित, लोगों को किया जागरूक

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 5:50 PM IST

चाइल्डलाइन ऊना ने दोस्ती अभियान का पांचवा दिन निचले विशाल गांव में आंगनबाड़ी वर्कर और बच्चों के साथ मनाया. इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम की ओर से आशा वर्करों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई. हेल्पलाइन नंबर 1098 और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मेहंदी प्रतियोगिता का मुख्य टॉपिक था.

दोस्ती अभियान
दोस्ती अभियान

ऊना: चाइल्डलाइन ऊना ने दोस्ती अभियान का पांचवा दिन निचले विशाल गांव में आंगनबाड़ी वर्कर और बच्चों के साथ मनाया. चाइल्ड ऊना की टीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर दोस्ती कार्यक्रम शुरू किया है.

निचला विशाल में आयोजित आंगनवाड़ी केंद्र में मुख्य अतिथि डीसीपी श्यामला मल्होत्रा और सुपरवाइजर निर्मल देवी उपस्थित थीं.‌ इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम की ओर से आशा वर्करों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई. हेल्पलाइन नंबर 1098 और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मेहंदी प्रतियोगिता का मुख्य टॉपिक था. मेहंदी प्रतियोगिता में फर्स्ट आने वाले वर्कर को सम्मानि भी दिया गया.

चाइल्डलाइन टीम के सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे. चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने बताया कि टीम की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं, जिससे समाज में जागरूकता लाई जा सके. उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और कई अन्य चीजों को लेकर इस कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिला भर में यह कार्यक्रम आने वाले समय में भी आयोजित किए जाएंगे.

टीम अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह सरकार की ओर से जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं. इसके अलावा बाल अपराध को लेकर कोई जानकारी मिलने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम को जरूर सूचित करें, जिससे किसी बच्चे का भविष्य खराब होने से बचाया जा सके.

पढ़ें: ऊना में स्वीप कार्यक्रम का उद्घाटन, डीसी ने जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

ऊना: चाइल्डलाइन ऊना ने दोस्ती अभियान का पांचवा दिन निचले विशाल गांव में आंगनबाड़ी वर्कर और बच्चों के साथ मनाया. चाइल्ड ऊना की टीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर दोस्ती कार्यक्रम शुरू किया है.

निचला विशाल में आयोजित आंगनवाड़ी केंद्र में मुख्य अतिथि डीसीपी श्यामला मल्होत्रा और सुपरवाइजर निर्मल देवी उपस्थित थीं.‌ इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम की ओर से आशा वर्करों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई. हेल्पलाइन नंबर 1098 और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मेहंदी प्रतियोगिता का मुख्य टॉपिक था. मेहंदी प्रतियोगिता में फर्स्ट आने वाले वर्कर को सम्मानि भी दिया गया.

चाइल्डलाइन टीम के सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे. चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने बताया कि टीम की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं, जिससे समाज में जागरूकता लाई जा सके. उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और कई अन्य चीजों को लेकर इस कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिला भर में यह कार्यक्रम आने वाले समय में भी आयोजित किए जाएंगे.

टीम अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह सरकार की ओर से जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं. इसके अलावा बाल अपराध को लेकर कोई जानकारी मिलने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम को जरूर सूचित करें, जिससे किसी बच्चे का भविष्य खराब होने से बचाया जा सके.

पढ़ें: ऊना में स्वीप कार्यक्रम का उद्घाटन, डीसी ने जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.