बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की हर गतिविधि पर अब सीसीटीवी कैमरा अपनी पैनी नजर रखेगा. अस्पताल प्रशासन ने जिला अस्पताल में 18 सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए हैं जो अस्पताल की हर गतिविधि पर नजर कैमरा में कैद करेगा.
अस्पताल में कैमरे ओपीडी, ट्रामा सेंटर, अस्पताल कैंपस, ऑपरेशन थिएटर के बाहर व अन्य स्थानों पर लगाए गए हैं, जिनका कंट्रोल रूम चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में रखा गया है. इससे अस्पताल परिसर की सारी गतिविधि पर अधिकारी नजर रख पाएंगे.
अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश अहलूवालिया ने बताया कि अस्पताल में कई बार ऐसे संवेदनशील मामले भी सामने आए हैं, जिसको लेकर यहां पर पूरी जांच नहीं की जा सकी. कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के चलते पूरी नजर परिसर पर नहीं रखी रहती है, लेकिन अब अस्पताल में आभार स्थान से सीसीटीवी कैमरे के साथ अटैच कर दिए गए हैं. ताकि कोई भी अप्रिय घटना के बारे जानकारी कैमरे में कैद हो सके और अन्य घटनाओं पर भी लगाम लगाई जा सके.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी के चलते अब सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर स्थान पर पैनी नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें: पटनगा से सजती है किन्नौरी टोपी, सिरमौर में मिलता है ये फूल