बिलासपुर. जिला बिलासपुर-पंजाब की सीमा पर स्थित थाना कोट में शुक्रवार रात पंजाब के चार युवक प्रदेश की सीमा में घुसते हुए पकड़े गए. पुलिस ने युवकों के खिलाफ कर्फ्यू में हिमाचल की सीमा में घुसने, बिना अनुमति से दूसरी सड़क से जबरदस्ती गाड़ी भगाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पजांब के ये युवक कार नंबर पीबी-12ए-2328 में बैहल की तरफ से आए. इसमें चार युवक दर्शन सिंह व रविंद्र सिंह निवासी रोपड़, कार चालक विक्रम सिंह और बबलू कुमार निवासी जिला रोपड़ सवार थे.
नाका पर डयूटी दे रहीं महिला आरक्षी शिवानी और अर्चना के युवकों से आने का कारण पूछने पर उन्होंने पंजाब में ही जाने की बात कही. इस पर महिला आरक्षी शिवानी व अर्चना ने युवकों को जहां से आए हैं वहीं से चले जाने की बात कही.
पुलिस के मना करने के बावजूद भी कार चालक कार को पीछे ले गये. थोड़ी देर बाद उनमें तीन लड़के वापिस पैदल नाका पर आए और माफी मांगने लगे और कहने लगे कि उन्हें जाने दो. इतने में गाड़ी चालक ऊपर लखाले की तरफ जाने वाली सड़क में लगाए पत्थरों को हटाकर कार निकालकर ले गया. पुलिस के रोकने के बावजूद युवक रूके नहीं. वहीं, नाके पर जो तीन लड़के खड़े थे, उनमें से एक ड्राइवर को बुलाने के लिए गया परंतु वापिस नहीं आया.
ये भी पढ़ें: बाहरों राज्यों से लौटे लोगों की बढ़ी मुश्किलें, अलग-अलग गाइडलाइन से हो रहे परेशान
एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. बहरहाल, पंजाब के इन चार युवकों को कर्फ्यू लगा होने के कारण हिमाचल प्रदेश में घूमना व बिना अनुमति ऊपरी सड़क से जबरदस्ती गाड़ी ले जाना व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर थाना कोट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर के इस गांव में महामारी का खतरा, कंपनी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बना सिरदर्द