बिलासपुर: विधानसभा चुनाव प्रचार (Election campaign ends in Himachal) के आखिरी दिन बिलासपुर में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. ये घटना बिलासपुर शहर के बस अड्डा के पास हुई. जिसके कई वीडियो भी सामने आए हैं. इस मामले में बिलासपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस के मौजूदा प्रत्याशी बंबर ठाकुर के बेटे के साथ मारपीट भी हुई है. जिसके बाद इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर व उनके दर्जनों समर्थक रोड़ पर ही धरने पर बैठ गए. दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सिटी चैकी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई.
वहीं, देर शाम कांग्रेस ने पूरे शहर में कैंडल मार्च भी निकाला और दूसरी ओर भाजपा ने शहर के चंपा पार्क में कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर का पुतला फूंक. भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं कि एक दैनिक न्यूज द्वारा डिबेट करवाई जा रही थी तो भाजपा द्वारा नशे को लेकर कांग्रेस से सवाल किया गया और उस सवाल पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे लड़ाई पर उतर आए. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर के बेटे पर हमला किया. जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार बंबर ठाकुर के बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ऐसे में दोनों पक्ष इस सारे मामले को लेकर भड़क उठे हैं. भाजपा ने शहर में पैदल मार्च भी निकाला और बंबर ठाकुर मुर्दाबाद के नारे लगाए. दूसरी ओर बिलासपुर में कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ शहर में कैंडल मार्च निकाला. वहीं, इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. (Congress and BJP workers Fight in Bilaspur)(Bilaspur congress candle March)(Case of assault on son of former Bilaspur MLA).
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े, दोनों दलों ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप