बिलासपुर: जिला बिलासपुर बस स्टैंड में कार और हिमाचल पथ परिवहन की बस की टक्कर का मामला सामने आया है. हादसे कार चालक को मामूली चोटें आईं हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझा कर बस और कार को रवाना किया.
जानकारी के अनुसार रामपुर शिमला जाने वाली बस की निजी कार से टक्कर हो गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.
बस स्टैंड इंचार्ज रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बस स्टैंड के अंदर निजी वाहन का आना मना है. निजी वाहन वाले अपनी मन मर्जी करते रहते है. उन्होंने कहा कि छोटी गाड़ियों का अंदर आना बंद होना चाहिये ताकि ऐसे हादसे न हों और दूरदराज जाने वाले यात्रियों को कोई मुश्किलें न उठानी पड़े.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बेसहारा पशुओं के लिए समाजसेवी ने की टैगिंग अभियान की शुरुआत