ETV Bharat / state

घुमारवीं में नामांकन के लिए उमड़ा हुजूम, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ शुक्रवार को घुमारवीं एसडीएम कार्यालय मे हुजूम उमड़ पड़ा. एसडीएम कार्यालय में जिला परिषद व बीडीसी के उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल होना था, जिसमें एसडीएम के पास जिला परिषद व तहसीलदार के पास बीडीसी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन के लिए उमड़ा हुजूम
नामांकन के लिए उमड़ा हुजूम
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 2:07 PM IST

बिलासपुर: पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ शुक्रवार को घुमारवीं एसडीएम कार्यालय मे हुजूम उमड़ पड़ा. एसडीएम कार्यालय में जिला परिषद व बीडीसी के उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल होना था, जिसमें एसडीएम के पास जिला परिषद व तहसीलदार के पास बीडीसी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

वीडियो

बेशक प्रशासन ने अपनी तरफ से उचित व्यवस्था की थी, लेकिन फिर भी उम्मीदवारों के साथ आए लोगों की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका. अपना नामांकन दाखिल करने के लिए आए बीडीसी उम्मीदवारों ने स्थानीय प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उचित व्यवस्था न होने के कारण चोरी छिपे दूसरे दरवाजे से जिसकी चलती है वह तहसीलदार के पास नामांकन दाखिल कर रहा है.

उम्मीदवारों ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि टोकन प्रणाली के साथ उम्मीदवारों और जिनके नामांकन आज दाखिल नहीं हुए हैं उनको नंबर लगाकर दूसरे दिन के लिए रखा जाए. वहीं, महिला पुलिसकर्मी की सेवाएं भी उपलब्ध हो.

जिला परिषद के लिए हुए चार नामांकन

वॉर्ड-1 एक हटवाड़ से दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा, जिनमें संजीव कुमार और कुलदीप सिंह. वहीं, वॉर्ड-2 डंगार से बृजलाल और वॉर्ड-3 कुठेड़ा से अंजना धीमान ने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. बीडी सी के कुल 37 नामांकन दाखिल हुए हैं.

बिलासपुर: पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ शुक्रवार को घुमारवीं एसडीएम कार्यालय मे हुजूम उमड़ पड़ा. एसडीएम कार्यालय में जिला परिषद व बीडीसी के उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल होना था, जिसमें एसडीएम के पास जिला परिषद व तहसीलदार के पास बीडीसी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

वीडियो

बेशक प्रशासन ने अपनी तरफ से उचित व्यवस्था की थी, लेकिन फिर भी उम्मीदवारों के साथ आए लोगों की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका. अपना नामांकन दाखिल करने के लिए आए बीडीसी उम्मीदवारों ने स्थानीय प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उचित व्यवस्था न होने के कारण चोरी छिपे दूसरे दरवाजे से जिसकी चलती है वह तहसीलदार के पास नामांकन दाखिल कर रहा है.

उम्मीदवारों ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि टोकन प्रणाली के साथ उम्मीदवारों और जिनके नामांकन आज दाखिल नहीं हुए हैं उनको नंबर लगाकर दूसरे दिन के लिए रखा जाए. वहीं, महिला पुलिसकर्मी की सेवाएं भी उपलब्ध हो.

जिला परिषद के लिए हुए चार नामांकन

वॉर्ड-1 एक हटवाड़ से दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा, जिनमें संजीव कुमार और कुलदीप सिंह. वहीं, वॉर्ड-2 डंगार से बृजलाल और वॉर्ड-3 कुठेड़ा से अंजना धीमान ने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. बीडी सी के कुल 37 नामांकन दाखिल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.