ETV Bharat / state

घुमारवीं: सांड ने युवक पर बोला हमला, बाल-बाल बची जान - himachal pradesh news

उपमंडल घुमारवीं में बेसहारा पशुओं का आतंक बहुत बढ़ गया है. गुरुवार को दकडी पंचायत के अबधानिघाट के होशियार सिंह पर सांड ने हमला कर दिया. हमीरपुर अस्पताल में युवक का इलाज कराया गया है. वहीं, वार्ड सदस्य निर्मला देवी ने प्रशासन से युवक के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है.

bull attack on a youth in ghumarwin
फोटो
author img

By

Published : May 27, 2021, 11:06 PM IST

घुमारवीं: उपमंडल घुमारवीं में बेसहारा पशुओं का आतंक बहुत बढ़ गया है. सड़क, रास्तों पर पशुओं के झुंड देखने को मिलते हैं. प्रशासन इन पशुओं की समस्या के निदान के लिए कई दावे तो करता है लेकिन कोई भी योजना कागजों से निकल कर हकीकत का रूप नहीं ले पाई है. अक्सर बेसहारा पशु राहगीरों पर हमला कर देते हैं. कई बार तो लोगों को इनके आतंक से जान भी गंवानी पड़ी है. गुरुवार को बेसहारा सांड के हमले से एक और युवक घायल हो गया.

घुमारवीं में बेसहारा पशुओं का आतंक

घुमारवीं उपमंडल के दकडी पंचायत के अबधानिघाट के होशियार सिंह को आवारा पशु ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है. युवक की दायीं टांग व बायीं बाजू पर काफी चोटें आईं हैं. समय रहते अगर लोगों ने उसे सांड के चंगुल से नहीं छुड़ाया होता तो जान भी जान सकती थी.

जानकारी के अनुसार होशियार सिंह सपुत्र विचित्र सिंह अपने घर में सोया हुआ था कि करीब एक बजे के करीब बाहर आवाज हुई. जब उसने बाहर आकर देखा तो पाया कि घर के पास बनी क्यारियों में सांड उत्पात कर रहा है. अचानक सांड ने होशियार सिंह पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर बाकी परिवार के लोग और पड़ोसी इकट्ठा हुए. काफी मुश्किल से होशियार सिंह को सांड के चंगुल से छुड़ाया गया जिसके बाद उसे बेहोशी की हालत में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया.

कोविड सेंटर होने की वजह से वहां इलाज नहीं हुआ तो परिजन उसे बिलासपुर अस्पताल ले गए. जहां पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने की वजह से उसे हमीरपुर रेफर किया गया. हमीरपुर पहुंचने पर होशियार सिंह का इलाज किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक युवक को गहरी चोटें आई हैं.

प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग

होशियार सिंह ने बताया कि वह पेशे से पेंटर है. करोना कर्फ्यू की वजह से पहले ही काम धंधे ठप थे. ऐसे में अब सांड के हमले से घायल होने पर वह बिस्तर पर है. अब परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही है. वहीं, वार्ड सदस्य निर्मला देवी ने प्रशासन से होशियार सिंह की आर्थिक सहायता के लिए मांग की है.

यह भी पढ़ें ;- यूट्यूबर गिरफ्तार: दिल्ली में गुब्बारों से डॉग को हवा में उड़ाने का आरोप

घुमारवीं: उपमंडल घुमारवीं में बेसहारा पशुओं का आतंक बहुत बढ़ गया है. सड़क, रास्तों पर पशुओं के झुंड देखने को मिलते हैं. प्रशासन इन पशुओं की समस्या के निदान के लिए कई दावे तो करता है लेकिन कोई भी योजना कागजों से निकल कर हकीकत का रूप नहीं ले पाई है. अक्सर बेसहारा पशु राहगीरों पर हमला कर देते हैं. कई बार तो लोगों को इनके आतंक से जान भी गंवानी पड़ी है. गुरुवार को बेसहारा सांड के हमले से एक और युवक घायल हो गया.

घुमारवीं में बेसहारा पशुओं का आतंक

घुमारवीं उपमंडल के दकडी पंचायत के अबधानिघाट के होशियार सिंह को आवारा पशु ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है. युवक की दायीं टांग व बायीं बाजू पर काफी चोटें आईं हैं. समय रहते अगर लोगों ने उसे सांड के चंगुल से नहीं छुड़ाया होता तो जान भी जान सकती थी.

जानकारी के अनुसार होशियार सिंह सपुत्र विचित्र सिंह अपने घर में सोया हुआ था कि करीब एक बजे के करीब बाहर आवाज हुई. जब उसने बाहर आकर देखा तो पाया कि घर के पास बनी क्यारियों में सांड उत्पात कर रहा है. अचानक सांड ने होशियार सिंह पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर बाकी परिवार के लोग और पड़ोसी इकट्ठा हुए. काफी मुश्किल से होशियार सिंह को सांड के चंगुल से छुड़ाया गया जिसके बाद उसे बेहोशी की हालत में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया.

कोविड सेंटर होने की वजह से वहां इलाज नहीं हुआ तो परिजन उसे बिलासपुर अस्पताल ले गए. जहां पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने की वजह से उसे हमीरपुर रेफर किया गया. हमीरपुर पहुंचने पर होशियार सिंह का इलाज किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक युवक को गहरी चोटें आई हैं.

प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग

होशियार सिंह ने बताया कि वह पेशे से पेंटर है. करोना कर्फ्यू की वजह से पहले ही काम धंधे ठप थे. ऐसे में अब सांड के हमले से घायल होने पर वह बिस्तर पर है. अब परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही है. वहीं, वार्ड सदस्य निर्मला देवी ने प्रशासन से होशियार सिंह की आर्थिक सहायता के लिए मांग की है.

यह भी पढ़ें ;- यूट्यूबर गिरफ्तार: दिल्ली में गुब्बारों से डॉग को हवा में उड़ाने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.