बिलासपुर: नए साल के शुरुआती सप्ताह में ही हिमाचल भाजपा को नया कप्तान मिलेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नेताओं सहित जनता की गढ़ी नजर जनवरी माह में साफ हो जाएंगी.
बिलासपुर दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि 27 दिसंबर को शिमला में हो रही रैली को लेकर पार्टी हाईकमान थोड़ा व्यस्त है, जिसके कारण अभी तक यह फैसला सामने नहीं आया है.
पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल पर सत्ती ने कहा कि अगर भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एक ही जिले से हो सकते हैं तो हिमाचल में राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष एक ही जिले से क्यों नहीं हो सकते.
उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी हाईकमान को उचित लगेगा वही निर्णय अंतिम होगा. प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए चुने जाने वाले नेताओं की योग्यता के रूप में उनका पार्टी के प्रति योगदान व संगठन का अनुभव दोनों ही देखे जाते हैं.
वहीं, एनआरसी और सीएए को लेकर पुछे गए सवाल पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए एनआरसी व सीएए बिल को लेकर कांग्रेस, वामपंथी दल व कुछ अन्य राजनीतिक संगठन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों मे डर पैदा कर रहे है. ये दल देश मे अराजकता फैलाने की कोशिश में जुटे हैं.