बिलासपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा व उनके पिता एनएल नड्डा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. विजयपुर के रहने वाले एक सैनिक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां विजयपुर गांव को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है.
वहीं, सैनिक व्यक्ति के संपर्क में आए विजयपुर के करीब 49 लोगों के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे. इन सब की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव सैनिक की बहन स्टाफ नर्स है और वह जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा का समय-समय पर हेल्थ चेकअप के लिए उनके घर आती रहती है.
वहीं, सैनिक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आते ही उसे डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा व धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा सहित 14 अन्य केयर टेकर्स व सुरक्षा गार्ड्स के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इस बात की जानकारी देते हुए बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दारोच ने बताया कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवार के सदस्य व घर में रहने वाले अन्य सभी लोगों सहित सैनिक व्यक्ति की बहन बिल्कुल ठीक है और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आपको बता दें कि इससे पहले मल्लिका नड्डा दिल्ली से विजयपुर आवास पर लौटने के बाद प्रशासन के आदेशों की पालना करते हुए खुद ही 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहीं थी.
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप, राठौर ने CM जयराम से की ये मांग
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक-2019 में मंडी ने हासिल किया दूसरा स्थान, CM करेंगे पुरस्कृत