ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा के अंतिम दिन बिलासपुर नहीं पहुंच पाए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा - BJP National President JP Nadda did not reach Bilaspur

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda ) पहली बार दुर्गा पूजा के अंतिम दिन बिलासपुर नहीं पहुंच पाए. हालांकि नवरात्रि में और अंतिम दिन शोभा यात्रा में जेपी नड्डा के परिवार के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे. अंतिम दिन शोभा यात्रा में जेपी नड्डा स्वयं पैदल चलते हुए गोबिंद सागर झील में जाकर विसर्जन करते हैं.

BJP National President JP Nadda did not reach Bilaspur
दुर्गा पूजा के अंतिम दिन बिलासपुर नहीं पहुंच पाए जेपी नड्डा
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 5:56 PM IST

बिलासपुर: धौलरा मंदिर में चल रही दुर्गा पूजा शुक्रवार को संपन्न हो गई. इस मौके पर धौलरा मंदिर से लुहणू ग्राउंड तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda ) के परिवार सहित स्थानीय जनता भी मौजूद रही. इस मौके पर विभिन्न संगठनों और समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया और आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश दिया. बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शरदोत्सव के दौरान शुक्रवार को सुबह 10ः30 बजे मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की गई.

मंदिर में हवन यज्ञ के बाद माता को भोग लगाकर उनकी आरती की गई. उसके बाद दोपहर करीब 2 बजे मंदिर में स्थापित कलश सहित मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व भगवान कार्तिकेय की मूर्तियों की विदाई के रूप में शोभा यात्रा की शुरुआत हुई. शहर के बीच से गुजर कर यह यात्रा गोबिंद सागर झील किनारे लुहणू मैदान में समाप्त हुई. मां दुर्गा की पूजा और विसर्जन यात्रा में जेपी नड्डा के परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे. विदाई यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं ने धौलरा मंदिर में जमकर होली भी खेली. शाम साढ़े 4 बजे यह यात्रा गोबिंद सागर झील के लुहणू घाट पहुंची, जहां गोबिंद सागर झील में मूर्ति विसर्जन कर दिया गया.

वीडियो.
पहली बार नहीं पहुंचे जेपी नड्डा: बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि विसर्जन पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विसर्जन के अवसर पर बिलासपुर नहीं पहुंच पाए. हमेशा जेपी नड्डा इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी अहम भूमिका निभाते आए हैं. वहीं, अंतिम दिन शोभा यात्रा में जेपी नड्डा स्वयं पैदल चलते हुए गोबिंद सागर झील में जाकर विसर्जन करते हैं.

विभिन्न स्थानों पर किया गया शोभा यात्रा का स्वागत: धौलरा मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा का लोगों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया. इसी कड़ी में कई अन्य स्थानों पर भी लोगों ने फूल मालाओं और फूलों की वर्षा के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra: भगवान रघुनाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा से होगा दशहरा पर्व का आगाज

ये भी पढ़ें: राजपरिवार की दादी देवी हिडिंबा पहुंचीं रघुनाथपुर, ढालपुर मैदान में हुआ देवी-देवताओं का भव्य समागम

बिलासपुर: धौलरा मंदिर में चल रही दुर्गा पूजा शुक्रवार को संपन्न हो गई. इस मौके पर धौलरा मंदिर से लुहणू ग्राउंड तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda ) के परिवार सहित स्थानीय जनता भी मौजूद रही. इस मौके पर विभिन्न संगठनों और समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया और आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश दिया. बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शरदोत्सव के दौरान शुक्रवार को सुबह 10ः30 बजे मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की गई.

मंदिर में हवन यज्ञ के बाद माता को भोग लगाकर उनकी आरती की गई. उसके बाद दोपहर करीब 2 बजे मंदिर में स्थापित कलश सहित मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व भगवान कार्तिकेय की मूर्तियों की विदाई के रूप में शोभा यात्रा की शुरुआत हुई. शहर के बीच से गुजर कर यह यात्रा गोबिंद सागर झील किनारे लुहणू मैदान में समाप्त हुई. मां दुर्गा की पूजा और विसर्जन यात्रा में जेपी नड्डा के परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे. विदाई यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं ने धौलरा मंदिर में जमकर होली भी खेली. शाम साढ़े 4 बजे यह यात्रा गोबिंद सागर झील के लुहणू घाट पहुंची, जहां गोबिंद सागर झील में मूर्ति विसर्जन कर दिया गया.

वीडियो.
पहली बार नहीं पहुंचे जेपी नड्डा: बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि विसर्जन पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विसर्जन के अवसर पर बिलासपुर नहीं पहुंच पाए. हमेशा जेपी नड्डा इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी अहम भूमिका निभाते आए हैं. वहीं, अंतिम दिन शोभा यात्रा में जेपी नड्डा स्वयं पैदल चलते हुए गोबिंद सागर झील में जाकर विसर्जन करते हैं.

विभिन्न स्थानों पर किया गया शोभा यात्रा का स्वागत: धौलरा मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा का लोगों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया. इसी कड़ी में कई अन्य स्थानों पर भी लोगों ने फूल मालाओं और फूलों की वर्षा के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra: भगवान रघुनाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा से होगा दशहरा पर्व का आगाज

ये भी पढ़ें: राजपरिवार की दादी देवी हिडिंबा पहुंचीं रघुनाथपुर, ढालपुर मैदान में हुआ देवी-देवताओं का भव्य समागम

Last Updated : Oct 15, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.