बिलासपुर: नगर परिषद के चुनावों में भाजपा ने अपने 11 वार्डां से सभी प्रत्याशियों को रण मैदान में उतार दिया. सोमवार को नगर परिषद के चुनावों के लिए भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने नामाकंन भी भर दिए. वहीं, भाजपा ने अपनी जीत का परचम लहराने के लिए भी अपने-अपने प्रत्याशियों को फील्ड में उतार दिया.
नगर परिषद के प्रांगण में सोमवार को भाजपा के प्रत्याशियों ने एकत्रित होकर भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान की अध्यक्षता में नामांकन भरा. वहीं, भाजपा ने नगर के वार्ड नंबर एक से नरेश देवी, वार्ड नंबर दो से संतोष जोशी.
वार्ड नंबर तीन से निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, वार्ड नंबर चार से नीतू मिश्रा, वार्ड नंबर पांच से वीना पंडित, वार्ड नंबर छह से गोगिंद्र जस्सल, वार्ड नंबर सात से कमल गौतल, वार्ड नंबर आठ से सोनिया, वार्ड नंबर नौ से शुभांगी शर्मा, वार्ड नंबर दस से रितेश मेहता और वार्ड नंबर ग्यारह से आशीष ढिल्लो को उतारा है.
कई विकासात्मक योजनाओं पर भी कांग्रेस खरा नहीं उतरी है
भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में नगर परिषद का चहुंमुखी विकास तक नहीं हो पाया है. नप में एक जेई तक कांग्रेस कार्यकाल में नहीं लाया गया है. वहीं, नगर परिषद की कई विकासात्मक योजनाओं पर भी कांग्रेस खरा नहीं उतरी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल का जवाब अब भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि बिलासपुर की जनता देगी. क्योंकि कांग्रेस के कार्यकाल में बिलासपुर नशा व गुंडागर्दी का राज हुआ है. जिसका उदाहरण डियारा सेक्टर में हुआ मामले सबसे बड़ा है.
'भाजपा कार्यकाल में बिलासपुर का हमेशा विकास हुआ है'
पार्टी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में बिलासपुर का हमेशा विकास हुआ है. बिलासपुर के कोठीपुरा एम्स की बात हो या फिर हाइडो इंजीनियरिंग कॉलेज की बात हो. इन सभी प्रोजेक्टों पर कार्य भाजपा कार्यकाल में और भाजपा सरकार ने किया है. बिलासपुर में पानी की समस्या हो या फिर सड़कों की भाजपा सरकार के आने के बाद ही यहां पर सभी विकासात्मक कार्य हुए हैं.