बिलासपुरः बिलासपुर पुलिस की नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने जबली के पास नाका लगाया हुआ था.
बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने इस नाके के दौरान शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक ऑल्टो को चेकिंग के लिए रोका गया. कार की तलाशी लेने पर एसआईयू टीम ने 138.17 ग्राम चिट्टे बरामद किया.
आरोपी की पहचान शुभम शर्मा जिला मंडी के रूप में हुई. एसआईयू टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस की धारा 21 व 25 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.