ETV Bharat / state

बिलासपुर में तीन किलो से ज्यादा चरस बरामद, पंजाब के दो लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 8:25 PM IST

बरमाणा पुलिस द्वारा एक पिकअप नंबर PB-11BR-5129 की तलाशी के दौरान 3 किलो 202 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल (Charas recovered by Bilaspur police)की है. जिसमें विक्की पुत्र सतपाल निवासी मकान नंबर 50 सनोर रोड़, रंगेशाह कॉलोनी पटियाला, पंजाब व उम्र 38 वर्ष व राहुल कुमार पुत्र नन्द लाल निवासी मकान नंबर 15, राज कॉलोनी, पटियाला, पंजाब व उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया (bilaspur police arrested two people from punjab)गया. पिछले दस दिनों में नशा अधिनियम के अधीन दस अभियोग दर्ज किए जा चुके.

bilaspur police arrested two people from punjab with charas
तीन किलो से ज्यादा चरस बरामददो व्यक्तियों से पकड़ी 3 किलो 202 ग्राम चरस

बिलासपुर: बरमाणा पुलिस द्वारा एक पिकअप नंबर PB-11BR-5129 की तलाशी के दौरान 3 किलो 202 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल (Charas recovered by Bilaspur police)की है. जिसमें विक्की पुत्र सतपाल निवासी मकान नंबर 50 सनोर रोड़, रंगेशाह कॉलोनी पटियाला, पंजाब व उम्र 38 वर्ष व राहुल कुमार पुत्र नन्द लाल निवासी मकान नंबर 15, राज कॉलोनी, पटियाला, पंजाब व उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया (bilaspur police arrested two people from punjab)गया. पिछले दस दिनों में नशा अधिनियम के अधीन दस अभियोग दर्ज किए जा चुके.


जिनमें 6 किलो 327 ग्राम चरस, 32.179 ग्राम चिट्टा तथा 3840 नशीली गोलियां लोमाटिल कब्जे में लिया जाकर उक्त कारोबार से जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया. तथा एक मामले में वित्तीय जांच शुरू की गई है, जिसमें आरोपी के खाते में 44 लाख रुपए सीज करके आगामी कार्रवाई शुरू की गई. डीएसपी राजकुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बरमाणा में एक पिकअप की तलाशी के दौरान 3 किलो 202 ग्राम चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बिलासपुर: बरमाणा पुलिस द्वारा एक पिकअप नंबर PB-11BR-5129 की तलाशी के दौरान 3 किलो 202 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल (Charas recovered by Bilaspur police)की है. जिसमें विक्की पुत्र सतपाल निवासी मकान नंबर 50 सनोर रोड़, रंगेशाह कॉलोनी पटियाला, पंजाब व उम्र 38 वर्ष व राहुल कुमार पुत्र नन्द लाल निवासी मकान नंबर 15, राज कॉलोनी, पटियाला, पंजाब व उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया (bilaspur police arrested two people from punjab)गया. पिछले दस दिनों में नशा अधिनियम के अधीन दस अभियोग दर्ज किए जा चुके.


जिनमें 6 किलो 327 ग्राम चरस, 32.179 ग्राम चिट्टा तथा 3840 नशीली गोलियां लोमाटिल कब्जे में लिया जाकर उक्त कारोबार से जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया. तथा एक मामले में वित्तीय जांच शुरू की गई है, जिसमें आरोपी के खाते में 44 लाख रुपए सीज करके आगामी कार्रवाई शुरू की गई. डीएसपी राजकुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बरमाणा में एक पिकअप की तलाशी के दौरान 3 किलो 202 ग्राम चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.