बिलासपुरः पीओ सेल बिलासपुर की टीम ने एक महिला उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पीओ सेल की टीम ने उद्घोषित अपराधी महिला को जिला ऊना के मुबारिकपुर से गिरफ्तार कर एसएचओ घुमारवीं के समक्ष पेश कर किया है.
जानकारी के अनुसार घुमारवीं थाना के तहत एक महिला ने 3 अगस्त 2013 को घुमारवीं थाने में दी गई शिकायत में कहा था कि उसकी शादी वर्ष 2003 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के एक साल बाद उनका पति उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगे. साथ ही जेठ व जेठानी भी मेरे साथ मारपीट व देहज की मांग करते थे.
महिला ने शिकायत में कहा था कि 3 अगस्त 2013 को पति, जेठ व जेठानी ने उसे लेंटर की सीढिय़ों से धक्का दे दिया, जिस कारण मेरे दोनों पांवों में गुम चोटें आईं थी. जिस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कोर्ट में चालान पेश किया.
न्यायालय ने दोषियों को सम्मन, वारंट व नोटिस जारी किए, कोर्ट से सम्मन जारी होने के बाद महिला पति व जेठ लगातार पेशी पर कोर्ट में हाजिर होते रहे, लेकिन पीड़िता की जेठानी किसी भी पेशी पर हाजिर नहीं हुई. जिस पर अदालत ने महिला को बार-बार सम्मन, वारंट व नोटिस जारी किए.
जब महिला अदालत में हाजिर नहीं हुई तो अदालत ने महिला को 27 सिंतबर 2016 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया और मामला पीओ सेल बिलासपुर को सौंप दिया. उक्त महिला जम्मू राज्य की रहने वाली थी, जिसने हिमाचल में अलग-अलग जगह तीन शादियां कर रखी थी.
पीओ सेल बिलासपुर ने जगह-जगह मुखवर कायम किए व मालूम हुआ कि महिला जिला ऊना के मुबारिकपुर में तीसरी शादी करके रह रही है. सूचना मिलने के बाद पीओ सैल बिलासपुर के प्रभारी दौलतराम ने अपनी टीम के साथ महिला को मुबारिकपुर से गिरफ्तार कर लिया.