ETV Bharat / state

4 सालों बाद पकड़ी गई उद्घोषित महिला अपराधी, कर रखी थी तीन शादियां. - 2017 से उदघोषित महिला अपराधी गिरफ्तार

पीओ सेल बिलासपुर की टीम ने एक महिला उदघोषित अपराधी को पकडने में सफलता हासिल की है. पीओ सैल की टीम ने 2016 उदघोषित अपराधी महिला को जिला ऊना के मुबारिकपुर से गिरफ्तार कर एसएचओ घुमारवीं के समक्ष पेश कर किया है.

bilaspur police arrested absconding female criminal
2017 से उदघोषित महिला अपराधी को ऊना से किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 6:10 PM IST

बिलासपुरः पीओ सेल बिलासपुर की टीम ने एक महिला उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पीओ सेल की टीम ने उद्घोषित अपराधी महिला को जिला ऊना के मुबारिकपुर से गिरफ्तार कर एसएचओ घुमारवीं के समक्ष पेश कर किया है.

जानकारी के अनुसार घुमारवीं थाना के तहत एक महिला ने 3 अगस्त 2013 को घुमारवीं थाने में दी गई शिकायत में कहा था कि उसकी शादी वर्ष 2003 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के एक साल बाद उनका पति उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगे. साथ ही जेठ व जेठानी भी मेरे साथ मारपीट व देहज की मांग करते थे.

वीडियो रिपोर्ट.

महिला ने शिकायत में कहा था कि 3 अगस्त 2013 को पति, जेठ व जेठानी ने उसे लेंटर की सीढिय़ों से धक्का दे दिया, जिस कारण मेरे दोनों पांवों में गुम चोटें आईं थी. जिस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कोर्ट में चालान पेश किया.

न्यायालय ने दोषियों को सम्मन, वारंट व नोटिस जारी किए, कोर्ट से सम्मन जारी होने के बाद महिला पति व जेठ लगातार पेशी पर कोर्ट में हाजिर होते रहे, लेकिन पीड़िता की जेठानी किसी भी पेशी पर हाजिर नहीं हुई. जिस पर अदालत ने महिला को बार-बार सम्मन, वारंट व नोटिस जारी किए.

ये भी पढ़ेंः विधवा बहू को 4 साल से नहीं मिली पेंशन, बुजुर्ग ने सीएम को उद्योग मंत्री के सामने कहा सुस्त

जब महिला अदालत में हाजिर नहीं हुई तो अदालत ने महिला को 27 सिंतबर 2016 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया और मामला पीओ सेल बिलासपुर को सौंप दिया. उक्त महिला जम्मू राज्य की रहने वाली थी, जिसने हिमाचल में अलग-अलग जगह तीन शादियां कर रखी थी.

पीओ सेल बिलासपुर ने जगह-जगह मुखवर कायम किए व मालूम हुआ कि महिला जिला ऊना के मुबारिकपुर में तीसरी शादी करके रह रही है. सूचना मिलने के बाद पीओ सैल बिलासपुर के प्रभारी दौलतराम ने अपनी टीम के साथ महिला को मुबारिकपुर से गिरफ्तार कर लिया.

बिलासपुरः पीओ सेल बिलासपुर की टीम ने एक महिला उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पीओ सेल की टीम ने उद्घोषित अपराधी महिला को जिला ऊना के मुबारिकपुर से गिरफ्तार कर एसएचओ घुमारवीं के समक्ष पेश कर किया है.

जानकारी के अनुसार घुमारवीं थाना के तहत एक महिला ने 3 अगस्त 2013 को घुमारवीं थाने में दी गई शिकायत में कहा था कि उसकी शादी वर्ष 2003 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के एक साल बाद उनका पति उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगे. साथ ही जेठ व जेठानी भी मेरे साथ मारपीट व देहज की मांग करते थे.

वीडियो रिपोर्ट.

महिला ने शिकायत में कहा था कि 3 अगस्त 2013 को पति, जेठ व जेठानी ने उसे लेंटर की सीढिय़ों से धक्का दे दिया, जिस कारण मेरे दोनों पांवों में गुम चोटें आईं थी. जिस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कोर्ट में चालान पेश किया.

न्यायालय ने दोषियों को सम्मन, वारंट व नोटिस जारी किए, कोर्ट से सम्मन जारी होने के बाद महिला पति व जेठ लगातार पेशी पर कोर्ट में हाजिर होते रहे, लेकिन पीड़िता की जेठानी किसी भी पेशी पर हाजिर नहीं हुई. जिस पर अदालत ने महिला को बार-बार सम्मन, वारंट व नोटिस जारी किए.

ये भी पढ़ेंः विधवा बहू को 4 साल से नहीं मिली पेंशन, बुजुर्ग ने सीएम को उद्योग मंत्री के सामने कहा सुस्त

जब महिला अदालत में हाजिर नहीं हुई तो अदालत ने महिला को 27 सिंतबर 2016 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया और मामला पीओ सेल बिलासपुर को सौंप दिया. उक्त महिला जम्मू राज्य की रहने वाली थी, जिसने हिमाचल में अलग-अलग जगह तीन शादियां कर रखी थी.

पीओ सेल बिलासपुर ने जगह-जगह मुखवर कायम किए व मालूम हुआ कि महिला जिला ऊना के मुबारिकपुर में तीसरी शादी करके रह रही है. सूचना मिलने के बाद पीओ सैल बिलासपुर के प्रभारी दौलतराम ने अपनी टीम के साथ महिला को मुबारिकपुर से गिरफ्तार कर लिया.

Intro:पीओ सैल बिलासपुर की टीम ने एक महिला उदघोषित अपराधी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पीओ सैल की टीम ने संबंधित Body:महिला को जिला ऊना के मुबारिकपुर से गिरफ्तार करके एसएचओ घुमारवीं के समक्ष पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं थाना के तहत एक महिला द्वारा 3 अगस्त 2013 को दर्ज करवाई गई शिकायत कहा कि उसकी शादी वर्ष Conclusion:2003 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। महिला ने शिकायत में कहा कि शादी के एक साल बाद उनका पति उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लग पड़ा। साथ में जेठ व जेठानी भी मेरे साथ मारपीट व देहज की मांग करते थे। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त 2013 को मेरे पति, जेठ व जेठानी ने मुझे लेंटर की सीढिय़ों से धक्का दे दिया, जिस कारण मेरे दोनों पांवों में गुम चोटें आई। जिस पर पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाकर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामला न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा दोषियों को सम्मन, वारंट व नोटिस जारी किए, जिस पर दोषी महिला का पति व जेठ लगातार पेशी पर न्यायायल में हाजिर होते रहे, लेकिन जेठ की पत्नी किसी भी पेशी पर हाजिर नहीं हुई। जिस पर अदालत द्वारा महिला को बार-बार सम्मन, वारंट व नोटिस जारी किए। जब महिला अदालत में हाजिर नहीं हुई तो अदालत ने महिला को 27 सिंतबर 2016 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया और मामला पीओ सैल बिलासपुर को सौंप दिया। उक्त महिला जम्मू राज्य की रहने वाली थी, जिसने हिमाचल में अलग-अलग जगह तीन शादियां कर रखी थी। पीओ सैल बिलासपुर द्वारा जगह-जगह मुखवर कायम किए व मामलू पड़ा कि महिला जिला ऊना के मुबारिकपुर में तीसरी शादी करे रह रही है। जिस पर पीओ सैल बिलासपुर के प्रभारी दौलतराम ने महिला पुलिस शबीना, राकेश कुमार व राजकुमार ने महिला को मुबारिकपुर से गिरफ्तार करके एसएचओ थाना घुमारवीं में पेश कर दिया।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.