बिलासपुर: पीओ सेल बिलासपुर ने शिमला के रामपुर से उद्घोषित अपराधी पकड़ा है. ये उद्घोषित अपराधी पिछले करीब तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन इस बार ये पुलिस की नजरों से नहीं बच पाया.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 दगसेच मोड़ पर सड़क हादसा हुआ था. ट्रक और कार के बीच हुई इस भिड़ंत में दो लोगों को मामूली चोटें आई थीं. वहीं, कार चालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया था. छानबीन में सामने आया था की कार चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में कार चालक के खिलाफ चालान पेश किया था.
कार चालक कोर्ट में पेशी पर हाजिर ही नहीं हुआ. कोर्ट ने कई बार कार चालक को सम्मन और वारंट जारी किए, लेकिन दोषी पिछले साल एक भी पेशी पर हाजिर नहीं हुआ. 2017 में कोर्ट ने कार चालक को उद्घोषित अपराधी घोषित करार दे दिया. इसके बाद दोषी चालक की तलाश का जिम्मा पीओ सेल बिलासपुर को सौंपा गया.
कार चालक नेपाली मूल का है. पिछले लंबे समय से अपना स्थाई पता बदलकर अलग-अलग जगह पर रह रहा था. पुलिस ने इसकी तलाश रामपुर, शिमला, सोलन व चंडीगढ़ में कई स्थानों पर की, लेकिन कार चालक पुलिस को चकमा देता रहा. इस बार पुलिस को आरोपी के रामपुर में होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. अगली कार्रवाई के लिए कार चालक को बरमाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.