बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रविवार को हिमाचल दौरा दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. हिमाचल की जनता को गुमराह करके एक बार फिर जेपी नड्डा वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए. आपदा की इस घड़ी में मात्र उंट के मुंह में जीरा जैसे बजट की घोषणा नड्डा कर वापस चले गए. यह बातें सोमवार को नगर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहीं.
प्रदेश की जनता को किया गुमराह: बंबर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान अभी तक आंका गया है, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार द्वारा 100, 200 करोड़ रुपये की घोषणा की जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया है कि जेपी नड्डा प्रदेश में 3 हजार करोड़ से ज्यादा राशि प्रदेश आपदा की जो बता रहे हैं वह तो प्रधानमंत्री सड़क योजना की है. यह पैसा ना चाहते हुए भी प्रदेश सरकार को मिलना है. उसके बावजूद भी नड्डा इस पैसा को आपदा के साथ जोड़कर प्रदेश की जनता को गुमराह करके चले गए.
अनुराग ठाकुर और जेपी नड्डा दोनों कर रहे जनता को गुमराह: बंबर ठाकुर ने कहा कि केंद्र में बैठे प्रदेश के दो बड़े नेता जेपी नड्डा व अनुराग ठाकुर केंद्र में बैठे नेताओं को भ्रमित कर रहे हैं. प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से नाम मात्र मदद मिल रही है. बंबर ठाकुर ने प्रेस वार्ता करते हुए एक और सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि बीते रविवार को बिलासपुर एम्स में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा आपदा प्रबंधन बैठक सिर्फ मीडिया में आने के लिए की गई है.
बंबर ठाकुर ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने मात्र जिला प्रशासन और बीजेपी के पूर्व और वर्तमान विधायकों के साथ बैठक करके अपनी औपचारिकताएं पूरी कर ली, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके कि केंद्र सरकार प्रदेश में हुई आपदा को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस आपदा की घड़ी में बेहतर कार्य करने में जुटे हुए है. हर संभव कांग्रेस सरकार प्रदेश में प्रभावित लोगों की मदद करने में जुटी हुई है.