बिलासपुर: आपातकाल स्थिति में अब जिला अस्पताल बिलासपुर में कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की जाएगी. अस्पताल प्रशासन ने इस संदर्भ में अपनी सारी तैयारियां कर ली है. साथ ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ संयुक्त विजिट भी किया है.
विजिट में अधिकारी ने विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए हैं, ताकि कोविड नियम व सुरक्षा का पूरा पुख्ता इंतजाम किया जा सके. जानकारी के अनुसार बिलासपुर अस्पताल की लास्ट मंजिल में एक बड़ा हॉल जिसमें कुछ सालों पहले गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की जाती थी, उस स्थान को चिन्हित किया है.
डिलीवरी के लिए यूज होने वाले आधुनिक उपकरण भी उपलबध हैं
इस स्थान पर सिर्फ कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की ही डिलीवरी की जाएगी. यहां पर पूरी तरह से कोविड सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. क्योंकि इस हॉल पूरी तरह में डिलीवरी के लिए यूज होने वाले आधुनिक उपकरण भी उपलबध हैं. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर इस सुविधा को शुरू करने का निर्णय लिया ताकि बिलासपुर अस्पताल में आपातकाल स्थिति में यह सुविधा दी जा सके.
4 से 5 पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सफल डिलीवरी करवाई जा चुकी है
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अभी तक यहां पर चार से पांच पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सफल डिलीवरी करवाई जा चुकी है. वहीं, अधिकतर कोविड के समय में अब अधिकतर महिलाओं की डिलीवरी नेरचैक मेडिकल कॉलेज में की जा रही है. जिसमें कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं को नेरचैक मेडिकल कॉलेज शिफट करना पड़ता है.
तमाम तैयारियां पूरी
अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि डिलीवरी टाइम पूरा होने के चलते गर्भवती महिला की रास्ते में डिलीवरी होने के चांस बढ़ जाते है. जिससे गर्भवती महिला की जान को भी खतरा बना रहता है. ऐसे में इन सभी दिक्कतों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने आपातकाल स्थिति में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी जिला अस्पताल बिलासपुर में ही की जाएगी. जिसको लेकर तमाम तैयारियां हो चुकी है.
एमएस डॉ. एनके भारद्वाज का कहना है कि यह निर्णय अस्पताल प्रशासन ने स्वयं लिया है. जिसको लेकर संयुक्त विजिट किया गया है. अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं, यह सुविधा जल्द ही शुरू हो जाएगी. यहां पर सिर्फ कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिला जो आपातकाल स्थिति में हो उनकी ही डिलीवरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रवासी हिमाचलियों के लिए दिए गए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर: अनुराग ठाकुर