ETV Bharat / state

कॉलेज हॉस्टल में शराब पीने का वीडियो वायरल, टेंडर रद्द हुआ तो गुंडा गर्दी पर उतरा संचालक - मैस का ठेका

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर प्रशासन की कार्यप्रणाली शक के घेरे में आ गई है. मामला यह है कि कॉलेज प्रशाशन ने नियमों को ताक पर रखकर एक ऐसे युवक को कॉलेज मैस का ठेका दे दिया, जो नियमों के मुताबिक तो बिल्कुल नहीं है.

bilaspur Degree college mess dispute Viral Video
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 9:39 PM IST

बिलासपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर प्रशासन की कार्यप्रणाली शक के घेरे में आ गई है. मामला यह है कि कॉलेज प्रशाशन ने नियमों को ताक पर रखकर एक ऐसे युवक को कॉलेज मैस का ठेका दे दिया, जो नियमों के मुताबिक तो बिल्कुल नहीं है.

बिलासपुल कॉलेज में जिस शख्स को मैस का टेंडर दिया गया है वो पिछले एक महीने से छात्रों को बिना फूड लाइसेंस के ही खाना खिला रहा था. जबकि यूनिवर्सिटी के नियम देखे जाएं तो बिना फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस के छात्रों को खाना नहीं खिलाया जा सकता.

वहीं, जब कॉलेज प्रशासन ने इस युवक से मैस का ठेका वापिस लिया, तो उसने सत्ता का रौब दिखाकर कॉलेज प्रिंसिपल को धमकाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही कॉलेज के कई अध्यापकों को वह जान से मारने की धमकी भी दे चुका है. अब सवाल यह पैदा होता है कि जब कॉलेज प्रशासन को इस युवक के बारे में सब पता था तो फिर किस आधार पर मैस का ठेका दिया गया.

कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र.

बता दें कि कॉलेज हॉस्टल में 6 सितंबर के बाद से खाना बनना बंद हो गया है, क्योंकि कॉलेज में उस युवक ने ताला लगाया हुआ जहां पर कॉलेज मैस का खाना बनाया जाता है. वहीं, तब से कॉलेज हॉस्टल के विद्यार्थी बाहर का खाना खा रहे हैं.

bilaspur Degree college mess dispute
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर.

बीते दो दिन पहले ही यहां पर 10 के करीब छात्राएं फूड पॉइजनिंग की भी शिकार हो गई है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उधर, हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि उन्हें 6 सितंबर के बाद मैस में खाना नहीं मिल रहा है. जिस व्यकि को मैस का ठेका दिया हुआ है वह शराब के नशे में कभी भी यहां पर आता है और उन्हें मारने की धमकी दे रहा है.

शराब पीने का वीडियो भी हुआ वायरल
संबंधित युवक का कॉलेज के हॉस्टल में सरेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाने का वीडियो भी वायरल हुआ है. वहीं, युवक अपने साथ उन लड़कों को भी रात के समय हॉस्टल में लाया था जो चिट्टे के मामले में कई बार हवालात जा चुके हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं.

वायरल वीडियो.

क्या कहते हैं कॉलेज प्रिंसिपल?
बिलासपुर कॉलेज प्रिंसिपल रामकृष्ण ने बताया कि मामला ध्यान में आया है. संबंधित व्यक्ति की शिकायत पुलिस थाना में दे दी गयी है.

बिलासपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर प्रशासन की कार्यप्रणाली शक के घेरे में आ गई है. मामला यह है कि कॉलेज प्रशाशन ने नियमों को ताक पर रखकर एक ऐसे युवक को कॉलेज मैस का ठेका दे दिया, जो नियमों के मुताबिक तो बिल्कुल नहीं है.

बिलासपुल कॉलेज में जिस शख्स को मैस का टेंडर दिया गया है वो पिछले एक महीने से छात्रों को बिना फूड लाइसेंस के ही खाना खिला रहा था. जबकि यूनिवर्सिटी के नियम देखे जाएं तो बिना फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस के छात्रों को खाना नहीं खिलाया जा सकता.

वहीं, जब कॉलेज प्रशासन ने इस युवक से मैस का ठेका वापिस लिया, तो उसने सत्ता का रौब दिखाकर कॉलेज प्रिंसिपल को धमकाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही कॉलेज के कई अध्यापकों को वह जान से मारने की धमकी भी दे चुका है. अब सवाल यह पैदा होता है कि जब कॉलेज प्रशासन को इस युवक के बारे में सब पता था तो फिर किस आधार पर मैस का ठेका दिया गया.

कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र.

बता दें कि कॉलेज हॉस्टल में 6 सितंबर के बाद से खाना बनना बंद हो गया है, क्योंकि कॉलेज में उस युवक ने ताला लगाया हुआ जहां पर कॉलेज मैस का खाना बनाया जाता है. वहीं, तब से कॉलेज हॉस्टल के विद्यार्थी बाहर का खाना खा रहे हैं.

bilaspur Degree college mess dispute
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर.

बीते दो दिन पहले ही यहां पर 10 के करीब छात्राएं फूड पॉइजनिंग की भी शिकार हो गई है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उधर, हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि उन्हें 6 सितंबर के बाद मैस में खाना नहीं मिल रहा है. जिस व्यकि को मैस का ठेका दिया हुआ है वह शराब के नशे में कभी भी यहां पर आता है और उन्हें मारने की धमकी दे रहा है.

शराब पीने का वीडियो भी हुआ वायरल
संबंधित युवक का कॉलेज के हॉस्टल में सरेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाने का वीडियो भी वायरल हुआ है. वहीं, युवक अपने साथ उन लड़कों को भी रात के समय हॉस्टल में लाया था जो चिट्टे के मामले में कई बार हवालात जा चुके हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं.

वायरल वीडियो.

क्या कहते हैं कॉलेज प्रिंसिपल?
बिलासपुर कॉलेज प्रिंसिपल रामकृष्ण ने बताया कि मामला ध्यान में आया है. संबंधित व्यक्ति की शिकायत पुलिस थाना में दे दी गयी है.

Intro:
- नियमों को ताक में रखकर कॉलेज प्रशाशन ने चला दी मैस
- बिना फ़ूड लाइसेंस से एक माह से छात्रों को खिला रहा था खाना
- पता लगा कि युवक ने सत्ता का रॉब दिखाकर लिया था ठेका
- कॉलेज प्रशाशन द्वारा युवक का टेंडर वापिस लेने पर युवक उतरा गुंडा गर्दी पर
- बाहरी युवको के साथ कॉलेज में शराब पीकर हुड़दंग मचाने का वीडियो हुआ वायरल

एक्सक्लूसिव वीडियो और स्टोरी...

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर प्रशाशन की कार्यप्रणाली शक के घेरे में आ गई है। मामला यह है कि कॉलेज प्रशाशन ने नियमो को ताक पर रखकर एक ऐसे युवक को कॉलेज मैस का ठेका दे दिया, जो इन नियमो के अनुसार बिल्कुल भी नही था। एक माह से युवक कॉलेज के छात्रों को बिना फ़ूड लाइसेंस के खाना खिला रहा था। जबकि यूनिवर्सिटी के नियम देखे जाए तो बिना फ़ूड एंड सेफ्टी लाइसेंस के छात्रों को खाना नही खिलाया जा सकता है। वही, जब कॉलेज प्रशाशन ने इस युवक से मैस का ठेका वापिस लिया गया तो वह सत्ता का रॉब दिखाकर कॉलेज प्रिंसिपल को धमकाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कॉलेज के कई अध्यापको को वह जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। अब सवाल यह पैदा होता है कि जब कॉलेज प्रशाशन को इस युवक के बारे में सब पता था तो फिर किस आधार पर मैस का ठेका दिया गया।



Body:बता दे कि कॉलेज होस्टल में 8 सितम्बर के बाद खाना बनना बंद हो गया है। क्योंकि कॉलेज में उस युवक ने ताला लगाया हुआ जहां पर कॉलेज मैस का खाना बनाया जाता है। वही, तब से कॉलेज होस्टल के विद्यार्थी बाहर का खाना खा रहे है। बीते दो दिन पहले ही यहां पर 10 के करीब छात्राएं फ़ूड पॉइज़निंग की भी शिकार हो गई है। जिनका इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर, होस्टल के छात्रों में अंकुश, दीपक ठाकुर, अशोक, तरुण,आलोक नेगी, विशाल ने बताया कि उन्हें 8 सितंबर के बाद मैस में खाना नही मिल रहा है। जिस व्यकि को मैस का ठेका दिया हुआ है वह शराब के नशे में कभी भी यहां पर आता है और उन्हें मारने की धमकी दे रहा है।

युवक का कॉलेज में घुसकर शराब पीने का वीडियो भी हुआ वायरल
बॉक्स...
सम्बन्धित युवक का कॉलेज के होस्टल में सरेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाने का वीडियो भी वायरल हुआ है। वही युवक अपने साथ उन लड़कों को भी रात के समय होस्टल में लाया था जो चिट्टे के मामले में कई बार हवालात जा चुके है। ऐसे में कॉलेज प्रशाशन की सुरक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठना भी शुरू हो गए है।

क्या कहते है कॉलेज प्रिंसिपल
बॉक्स...
बिलासपुर कॉलेज प्रिंसिपल रामकृष्ण ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। सबंधित व्यक्ति की शिकायत पुलिस थाना में दे दी गयी है।



Conclusion:बाइट...
कॉलेज छात्रों का कहना है कि 8 तारिख के बाद मैस बिल्कुल बन्द है। खाना उन्हें बाहर खाना रहा है। जिस व्यक्ति को मैस का ठेका दिया गया है वह शराब के नशे में आकर उन्हें डरता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.