बिलासपुर: जिला में पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए बंदलाधार को साहसिक खेलों के लिए विकसित किया जा रहा है. ये बात विधायक सुभाष ठाकुर ने पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साईट की तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण के दौरान कही.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बंदलाधार पैराग्लाइडिंग टेक-ऑफ साईट जल्द ही नए रूप में दिखेगी. उन्होंने बताया कि बंदला में जल्द ही पैराग्लाइडिंग एक्रो प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी.
बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. जिला को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. यहां साहसिक खेलों की आपार संभावनाएं हैं. विधायक ने कहा कि बिलासपुर में विशाल गोविंद सागर लेक है. पैराग्लाइडर्स पायलट इस झील के ऊपर कई तरह की साहसिक गतिविधियां दिखा सकते हैं.
सुभाष ठाकुर ने बंदला के लोगों से अपील की है कि टेक-ऑफ साईट तक सड़क के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर विकसित होंगे.