ETV Bharat / state

खतरे में एशिया का सबसे ऊंचा पुल, जोखिम भरा हुआ सफर

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 5:25 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 12:58 PM IST

एशिया के सबसे ऊंचे पुल के रूप में विख्यात रह चुके जिला बिलासपुर के कंदरौर पुल पर लोगों को खतरा पैदा हो गया है. कंदरौर पुल पर गड्ढे पड़ चुके हैं. वहीं, पुल पर फुटपाथ न होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

bad condition of asia's highest bridge in bilaspur

बिलासपुर: एशिया के सबसे ऊंचे पुल के रूप में विख्यात रह चुके जिला बिलासपुर के कंदरौर पुल पर लोगों को खतरा पैदा हो गया है. कंदरौर पुल पर गड्ढे पड़ चुके हैं और बिना मरम्मत के पुल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. वहीं, पुल पर फुटपाथ न होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि कंदरौर पुल का निर्माण जिला बिलासपुर में सतलुज नदी पर भाखड़ा बांध बनने के बाद हुआ था. इस पुल की दशा सुधरने की अपेक्षा दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, जिस कारण लोग चिंतित हैं. इस पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ने के अलावा बरसाती पानी की निकासी नालियां भी बंद पड़ी हैं. इससे न केवल लोगों को बल्कि पुल को भी खतरा है.

वीडियो

वहीं, थोड़ी सी बारिश होने से भी लोगों का यहां से वाहनों को ले जाना जोखिम भरा हो जाता है. स्थानीय जनता ने प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि जल्द कंदरौर पुल की दशा सुधारने के लिए कदम उठाए जाएं.

ये भी पढे़ं-शिमला NH-5 पर सड़क से नीचे लुढ़की कार, 2 घायल

बिलासपुर: एशिया के सबसे ऊंचे पुल के रूप में विख्यात रह चुके जिला बिलासपुर के कंदरौर पुल पर लोगों को खतरा पैदा हो गया है. कंदरौर पुल पर गड्ढे पड़ चुके हैं और बिना मरम्मत के पुल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. वहीं, पुल पर फुटपाथ न होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि कंदरौर पुल का निर्माण जिला बिलासपुर में सतलुज नदी पर भाखड़ा बांध बनने के बाद हुआ था. इस पुल की दशा सुधरने की अपेक्षा दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, जिस कारण लोग चिंतित हैं. इस पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ने के अलावा बरसाती पानी की निकासी नालियां भी बंद पड़ी हैं. इससे न केवल लोगों को बल्कि पुल को भी खतरा है.

वीडियो

वहीं, थोड़ी सी बारिश होने से भी लोगों का यहां से वाहनों को ले जाना जोखिम भरा हो जाता है. स्थानीय जनता ने प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि जल्द कंदरौर पुल की दशा सुधारने के लिए कदम उठाए जाएं.

ये भी पढे़ं-शिमला NH-5 पर सड़क से नीचे लुढ़की कार, 2 घायल

Intro:एशिया में सबसे ऊँचे पुल के रूप में विख्यात रह चुका जिला बिलासपुर का कंदरौर पुल बिना मुरम्मत के अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। Body:Byte vishulConclusion:एशिया में सबसे ऊँचे पुल के रूप में विख्यात रह चुका जिला बिलासपुर का कंदरौर पुल बिना मुरम्मत के अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। पुल पर गड्ढे पड़ चुके हैं। इसके आवागमन के प्रति फुटपाथ उपलब्ध नहीं होने से स्थानीय जनता को परेशानियां उठानी पड़ रही है ।गौरतलब है कि कंदरौर पुल का निर्माण जिला बिलासपुर में सतलुज नदी पर भाखड़ा बाँध के अस्तित्व में आने के उपरान्त हुआ था। इस पुल की दशा सुधरने की अपेक्षा दिन -प्रति दिन बिगड़ती जा रही है जिस कारण बुद्धिजीवि वर्ग चिंतित है। इस पुल पर बड़े -बड़े गड्ढे पडने के अलावा बरसाती पानी की निकासी नालियां भी बंद पड़ी हैं। थोड़ी सी वर्षा होने पाए दो पहिया वाहनों के अलावा स्थानीय लोगों को आवागमन करना जोखिम भरा हो जाता है। स्थानीय जनता ने प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि शीघ्र जनहित में कंदरौर पुल की दशा सुधारने के प्रति सकारात्मक कदम उठाए जाएं।

फीडबैक -
(1)-आसिष ठाकुर ग्रामीण
Last Updated : Jul 20, 2019, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.