ETV Bharat / state

कृषि उपज समिति चेक पोस्ट की हालत खस्ता, कर्मचारियों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 1:15 PM IST

बिलासपुर में करोड़ों रुपये का राजस्व कमाने वाला प्रशासन कृषि उपज समिति नाका चेक पोस्ट जामली का रखरखाव करने में भी नाकाम साबित हो रहा है. चेक पोस्ट के कर्मचारियों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानिए क्या है पूरा मामला.

bad condition of agricultural produce committee check post in bilaspur
कृषि उपज समिति चेक पोस्ट की हालत खस्ता

बिलासपुर: करोड़ों रुपये का राजस्व कमाने वाले जिला बिलासपुर में कृषि उपज समिति का चेक पोस्ट जामली में बनाया गया है. बिलासपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर इस चेक पोस्ट की हालत दयनीय हो चुकी है.

बता दें कि चेक पोस्ट जामली का निर्माण तीन साल पहले हुआ था. कुछ समय पहले भारी बरसात होने के कारण चेक पोस्ट के पास एक दीवार लगाई गई थी, लेकिन वह दीवार आज के समय में गिरने की कागार पर है. प्रशासन और विभाग की लापरवाही की वजह से चौक पोस्ट में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

चेक पोस्ट जामली की खस्ता हालत है इसके बावजूद कर्मचारी भवन में काम करने को मजबूर हैं. चेक पोस्ट के अंदर छत से पानी टपकता रहता है. जिससे बचने के लिए कर्मचारी छत पर तिरपाल डालकर वहां पर बैठने के लिए मजबूर हो चुके हैं. इस समस्या के बारे में संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बताया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.

ये भी पढ़ें: डंपिंग साइट पर मृत पशुओं को जलाने से ग्रामीण हो रहे बीमार, सरकार से मदद की गुहार

मामले को लेकर कृषि उपज समिति के सचिव राघव सूद का कहना है कि जामली चेक पोस्ट मरम्मत कराने के लिए 500000 का बजट का प्रावधान किया गया है. जल्द ही इस चेक पोस्ट की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा.

बिलासपुर: करोड़ों रुपये का राजस्व कमाने वाले जिला बिलासपुर में कृषि उपज समिति का चेक पोस्ट जामली में बनाया गया है. बिलासपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर इस चेक पोस्ट की हालत दयनीय हो चुकी है.

बता दें कि चेक पोस्ट जामली का निर्माण तीन साल पहले हुआ था. कुछ समय पहले भारी बरसात होने के कारण चेक पोस्ट के पास एक दीवार लगाई गई थी, लेकिन वह दीवार आज के समय में गिरने की कागार पर है. प्रशासन और विभाग की लापरवाही की वजह से चौक पोस्ट में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

चेक पोस्ट जामली की खस्ता हालत है इसके बावजूद कर्मचारी भवन में काम करने को मजबूर हैं. चेक पोस्ट के अंदर छत से पानी टपकता रहता है. जिससे बचने के लिए कर्मचारी छत पर तिरपाल डालकर वहां पर बैठने के लिए मजबूर हो चुके हैं. इस समस्या के बारे में संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बताया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.

ये भी पढ़ें: डंपिंग साइट पर मृत पशुओं को जलाने से ग्रामीण हो रहे बीमार, सरकार से मदद की गुहार

मामले को लेकर कृषि उपज समिति के सचिव राघव सूद का कहना है कि जामली चेक पोस्ट मरम्मत कराने के लिए 500000 का बजट का प्रावधान किया गया है. जल्द ही इस चेक पोस्ट की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Intro:स्लग -करोड़ों रूपए का राजस्व कमाने वाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 पर स्थित कृषि उपज समिति बिलासपुर की नाका चेक पोस्ट जामली की हालत खस्ता ,कभी भी ढह जाने से कर्मचारियों के साथ के साथ हो सकता है घटित बड़ा हादसा।Body:
करोड़ों रूपए का राजस्व कमाने वाली जिला बिलासपुर में कृषि उपज समिति नाका चौक पोस्ट जामली में बनाई गई है । यह लेकिन चोक पोस्ट बिलासपुर से 25 किलोमीटर आगे स्वारघाट तरफ है ।इसकी हालत दयनीय हो चुकी है। इसका निर्माण 3 साल पहले हुआ था। इसके कभी ढह जाने से कर्मचारियों Conclusion:-के साथ के कभी घटित बड़ा हादसा हो सकता है । कुछ समय पहले भारी बरसात होने के कारण चैक पोस्ट के पास एक दीवार लगाई गई थी । लेकिन वह दीवार आज के समय में गिरने की कंगार पर है और दूसरी ओर जो चेक पोस्ट के अंदर पानी गिर रहा है । कर्मचारियों ने छत पर तरपाल डालकर वहां पर बैठने के लिए मजबूर हो चुके हैं। इसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया था लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है ।
वहीं दूसरी ओर कृषि उपज समिति सचिव राघव सूद का कहना है कि जो जामली में चेक पोस्ट बनाई गई है उसकी मरम्मत कराने के लिए ₹500000 का बजट का समाधान कर दिया गया है जल्दी ही इस चेक पोस्ट का काम शुरू कर दिया जाएगा जिसमें शौचालय बनाने का प्रबंध किया गया है ।

फीडबैक -
(1)- राघव सूद , सचिव कृषि उपज समिति बिलासपुर। (बाइट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.