घुमारवीं: कोरोना के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए घुमारवीं कोविड सेंटर में संक्रमण से लड़ रहे मरीजों को प्रतिदिव शाम 3 बजे आयुष काढ़ा बनाकर दिया जा रहा है. बीते रविवार को मुखयमंत्री के ओएसडी और संस्कार संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने घुमारवीं कोविड सेंटर पहुंचकर संस्था के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों को काढ़ा पहुंचाया.
संस्कार संस्था कोविड मरीजों तक पहुंचा रही आयुष काढ़ा
महेंद्र धर्माणी ने बताया कि महामारी के दौरान संस्कार संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि सभी कोरोना मरीजों को काढ़ा दिया जाए और अगर किसी भी कोरोना संक्रमित को कोई और मदद की जरूरत होगी तो वो भी पूरी की जाएगी. सिविल अस्पताल घुमारवीं में बने कोविड वार्ड में दाखिल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संस्कार संस्था ने 10 इलेक्ट्रिक केतलिया भी प्रदान की. ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
बीएमओ घुमारवीं अभिनीत शर्मा ने दी जानकारी
वहीं, बीएमओ घुमारवीं अभिनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्कार संस्था पिछले हफ्ते से हर रोज मरीजों को 3 बजे आयुष काढ़ा दे रही है, जो सहरानीय कार्य है इस समय एकजुटता से कोरोना को हराना है.