बिलासपुर: प्रशासन ने सड़कों पर दिन-रात सेवाएं दे रहे पुलिस विभाग के कर्मचारियों के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग साढ़े ग्यारह सौ जवानों को मधुयष्टि कषाय काढ़ा दिया गया है. यह काढ़ा पुलिस के जवानों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा. काढ़ा आयुर्वेद विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करवाया गया है, जिसके पीने से यह क्षमता बढ़ेगी.
बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि यह आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिरक्षण तंत्र को मजबूत करने में सहायक होगा. काढ़ा पुलिस जवानों को निशुल्क दिया गया है. साथ ही सभी को आदेश जारी किए गए हैं कि इस काढ़े का प्रतिदिन सेवन करें. इस दवा को डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों सहित अन्य कोरोना योद्धाओं को जिला प्रशासन द्वारा वितरित भी किया गया है.
बता दें कि यह मधुयष्टि काढ़ा कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व आयुर्वेद विभाग द्वारा मिलकर इसकी शुरूआत की गई है. जिसके तहत मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किए हैं कि सभी जिला में कोराना योद्वाओं जैसे पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई कर्मचारी व जो लोग फ्रंट लाइन में कार्य कर रहे हैं, उन्हें दिया जाएगा.
पुलिस प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि मास्क, सेनिटाइजर और पीपीई किट सभी जवानों को उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही यह काढ़ा नाका व बॉर्डर एरिया में कार्य कर रहे जवानों को वितरित कर दिया गया है.