बिलासपुरः भाजपा मंडल घुमारवी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक रैली निकाली गई. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दकडी चौक से लेकर बस स्टॉप घुमारवीं तक रैली में सीएमए के समर्थन में नारेबाजी की. रैली में घुमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग और घुमारवीं भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर व अन्य कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
घुमारवी के विधायक राजेंद्र गर्ग ने लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष के लोग भ्रम फैला रहे हैं. इससे लोगों को सतर्क रहना होगा. सीएए सभी के हित में हैं.
उन्होंने कहा कि इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार सभी की हितैषी है और सबका साथ सबका विकास चाहती है. इसलिए नागरिकता कानून लाकर देश को मजबूत किया गया है. नागरिकता संशोधन कानून की सहायता से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से विस्थापित हिन्दू, सिक्ख, जैन, बौद्ध ,पारसी और इसाई धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.
पढ़ेंः शिमला में साल की पहली बर्फबारी, सफेद फाहों के बीच झूमे पर्यटक