ETV Bharat / state

आशा वर्कर्स ने जताया रोष, प्रदेश सरकार से की मानदेय बढ़ाने की मांग

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:01 PM IST

जिला बिलासपुर में मीनाक्षी देवी की अध्यक्षता में आशा वर्कर्स यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान आशा वर्करों ने सरकार से मानदेश बढ़ाने की मांग

आशा वर्कर्स यूनियन ने मानदेय कटौती के प्रति जताया रोष,

बिलासपुर: आशा वर्कर्स यूनियन की प्रधान मीनाक्षी देवी की अध्यक्षता में बिलासपुर में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में आशा वर्कर्स ने विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की.

आशा वर्कर्स ने मानदेय कटौती के प्रति रोष जताया. यूनियन की प्रधान मीनाक्षी देवी ने प्रदेश सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की.

वीडियो

मीनाक्षी देवी ने कहा कि आशा वर्कर्स से आम जनता तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की सेवाएं ली जा रही हैं, लेकिन सरकार द्वारा दिया जा रहा मानदेय बहुत कम है. जिसका यूनियन कड़ा विरोध करती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढे़: अनछुआ हिमाचल: नौ नाग झील है यहां का मुख्य आकर्षण, सरपारा से दिखता है श्रीखंड का मनमोहक नजारा

बिलासपुर: आशा वर्कर्स यूनियन की प्रधान मीनाक्षी देवी की अध्यक्षता में बिलासपुर में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में आशा वर्कर्स ने विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की.

आशा वर्कर्स ने मानदेय कटौती के प्रति रोष जताया. यूनियन की प्रधान मीनाक्षी देवी ने प्रदेश सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की.

वीडियो

मीनाक्षी देवी ने कहा कि आशा वर्कर्स से आम जनता तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की सेवाएं ली जा रही हैं, लेकिन सरकार द्वारा दिया जा रहा मानदेय बहुत कम है. जिसका यूनियन कड़ा विरोध करती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढे़: अनछुआ हिमाचल: नौ नाग झील है यहां का मुख्य आकर्षण, सरपारा से दिखता है श्रीखंड का मनमोहक नजारा

Intro:लोकेशन - बिलासपुर।

स्लग - आज आशा वर्कर्ज एटक यूनियन इकाई बिलासपुर ने मानदेय कटौती के प्रति जताया रोष , आशा वर्कर्ज ने प्रदेश सरकार से किया आग्रह शीघ्र उनके मानदेय को कम करने के फैसले को वापिस ले प्रदेश सरकार।

ऐ /आई -बिलासपुर में आशा वर्कर्ज एटक यूनियन के विभिन्न प्रकार के दृश्य।


वी /ओ -बिलासपुर में आशा वर्कर्ज यूनियन ने प्रधान मीनाक्षी देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में आशा वर्कर्ज से संबंधित विभिन्न समस्याओं के प्रति मंथन किया गया । इस दौरान आशा वर्कर्ज ने मानदेय कटौती के प्रति रोष जताया। आशा वर्कर्ज ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि शीघ्र उनके मानदेय को कम करने के फैसले को वापिस ले प्रदेश सरकार। आशा वर्कर्ज एटक यूनियन की प्रधान मीनाक्षी देवी ने बताया कि आम जन तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की दृष्टी से आशा वर्करों की सेवाएं ली जा रही हैं उन्हें नाममात्र मानदेय सरकार के द्वारा दिया जाता है मगर घर -घर जाकर मलेरिया या अन्य बीमारियों के एक स्लाइड टेस्ट की फीस पांच रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई थी मगर पांच रुपए से कम कर उसे सरकार ने मात्र पांच पैसे करने का निर्णय लिया है जोकि आशा वर्कर्ज के साथ इस महंगाई के युग में किसी बड़े खिलवाड़ से कम नहीं है।

फीडबैक -
(1)-मीनाक्षी देवी , प्रधान आशा वर्कर्ज एटक यूनियन । (बाइट )
(2)-आरती देवी ,सचिव आशा वर्कर्ज एटक यूनियन । (बाइट )Body:Byte vishulConclusion:लोकेशन - बिलासपुर।

स्लग - आज आशा वर्कर्ज एटक यूनियन इकाई बिलासपुर ने मानदेय कटौती के प्रति जताया रोष , आशा वर्कर्ज ने प्रदेश सरकार से किया आग्रह शीघ्र उनके मानदेय को कम करने के फैसले को वापिस ले प्रदेश सरकार।

ऐ /आई -बिलासपुर में आशा वर्कर्ज एटक यूनियन के विभिन्न प्रकार के दृश्य।


वी /ओ -बिलासपुर में आशा वर्कर्ज यूनियन ने प्रधान मीनाक्षी देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में आशा वर्कर्ज से संबंधित विभिन्न समस्याओं के प्रति मंथन किया गया । इस दौरान आशा वर्कर्ज ने मानदेय कटौती के प्रति रोष जताया। आशा वर्कर्ज ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि शीघ्र उनके मानदेय को कम करने के फैसले को वापिस ले प्रदेश सरकार। आशा वर्कर्ज एटक यूनियन की प्रधान मीनाक्षी देवी ने बताया कि आम जन तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की दृष्टी से आशा वर्करों की सेवाएं ली जा रही हैं उन्हें नाममात्र मानदेय सरकार के द्वारा दिया जाता है मगर घर -घर जाकर मलेरिया या अन्य बीमारियों के एक स्लाइड टेस्ट की फीस पांच रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई थी मगर पांच रुपए से कम कर उसे सरकार ने मात्र पांच पैसे करने का निर्णय लिया है जोकि आशा वर्कर्ज के साथ इस महंगाई के युग में किसी बड़े खिलवाड़ से कम नहीं है।

फीडबैक -
(1)-मीनाक्षी देवी , प्रधान आशा वर्कर्ज एटक यूनियन । (बाइट )
(2)-आरती देवी ,सचिव आशा वर्कर्ज एटक यूनियन । (बाइट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.