बिलासपुर: आशा वर्कर्स यूनियन की प्रधान मीनाक्षी देवी की अध्यक्षता में बिलासपुर में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में आशा वर्कर्स ने विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की.
आशा वर्कर्स ने मानदेय कटौती के प्रति रोष जताया. यूनियन की प्रधान मीनाक्षी देवी ने प्रदेश सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की.
मीनाक्षी देवी ने कहा कि आशा वर्कर्स से आम जनता तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की सेवाएं ली जा रही हैं, लेकिन सरकार द्वारा दिया जा रहा मानदेय बहुत कम है. जिसका यूनियन कड़ा विरोध करती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.