बिलासपुरः पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद ने बिलासपुर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की. प्रदेशाध्यक्ष ने 23 सितंबर को आयोजित किेए जाने वाले 1965 भारत-पकिस्तान युद्ध दिवस की 54वीं वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय वीर सैनिक सम्मान समारोह की घोषणा की.
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद ने बताया कि 23 सितंबर को मनाए जाने वाले समारोह में करगिल हीरो और हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निर्देशक ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
बता दें कि 23 सितंबर को सुबह 11 बजे युद्ध स्मारक बिलासपुर में 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि के साथ दो मिनट का मौन भी रखा जाएगा. इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीर नारियों एवं सर्वोच्च युद्ध पदकों से सम्मानित सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा.
राज्य स्तरीय वीर सैनिक सम्मान समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ आमंत्रित किए गए परिवारों के लिए बिलासपुरी धाम की भी विशेष रूप से आयोजन किया गया है.