बिलासपुरः जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि जो निर्णय पिछले 20 सालों से कांग्रेस सरकार नहीं ले पाई थी उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिखाया है.
बिलासपुर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि उद्योगों को कर्ज स्लैब में राहत देने के लिए केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच के परिणाम निकट भविष्य में सफलतम साबित होंगे. टैक्स में राहत देने से भारत में निवेश के अवसर बढ़ेंगे, जिससे रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि नए उद्योगों में जितना कर पहले लगता था अब उससे आधा ही कर लगेगा. इससे नए उद्योगपतियों का उत्साह बढ़ेगा और देश में निवेश भी बढ़ेगा.
एचपीसीए के चुनावों के मद्देनजर अभी हाल ही में दायर की गई याचिका पर अनुराग ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा कि क्रिकेट की गाड़ी प्रदेश में गति पकड़ चुकी है और अगर कोर्ट में कोई जाता है तो जाने दो, ऐसी छोटी-मोटी हरकतों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.