बिलासपुरः बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में बिलासपुर में भी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसी कड़ी में पशुपालन विभाग ने जिला के सभी बॉर्डर एरिया स्वारघाट में मुर्गाें की सप्लाई पर सर्विलेंस टीम की तैनाती की है.
इस टीम में पुलिस सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बॉर्डर से प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं. बाहरी राज्यों से हिमाचल में आने वाले मुर्गाें की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट आने पर होगी बर्ड फ्लू की पुष्टि
पशुपालन विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक डाॅ. लाल गोपाल ने बताया कि विभाग ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक सैंपल एकत्रित किए हैं. इन सैंपल को जालंधर लैब में भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी. हालांकि शुरुआती चरण में अलर्ट जारी कर एहतियात बरतने के आदेश जारी कर दिए हैं.
ऐसे करें बर्ड फ्लू से बचाव
डाॅ. लाल गोपाल ने बताया कि जिला के घुमारवीं, चांदपुर, दसलेहड़ा, बस्सी, जमथल से सैंपल एकत्रित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू से बचाव के लिए संक्रमित मुर्गियों, पक्षियों और जानवरों के संपर्क में आने से बचना चहिए. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू से बचाव के लिए नियमित रूप से हाथ धोएं, पोल्ट्री फार्म में कार्य करते समय पीपीई किट पहनकर कार्य करें.
विभाग ने किया टीम का गठन
लक्षण आने पर पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें. उन्होंने बताया कि विभाग ने टीम का गठन कर दिया है. प्रतिदिन टीम सैंपल एकत्रित करने की प्रक्रिया में जुटी है. रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी.
ये भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू: पशुपालन विभाग ने लिए पोल्ट्री फार्मों से 200 मुर्गों के सैंपल