ETV Bharat / state

चिराग तले अंधेरा! SDM कार्यालय के समीप बनीं झुग्गी झोपड़ियां, स्वच्छ भारत मुहिम को लग रहा ग्रहण

नगर परिषद घुमारवीं में बाहरी झुग्गी झोपड़ी वालों ने एसडीएम कार्यालय से थोड़ा दूरी पर डेरा जमा रखा है और प्रशासन इस बात की खबर तक नहीं है. झोपड़ियों में रह रहे ये प्रवासी सिर खड्ड में चल रही पेयजल योजनाओं के समीप शौच कर पर्यावरण और पानी को प्रदूषित कर रहे हैं.

Slum huts built near SDM office
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:23 PM IST

बिलासपुरः जिला के घुमारवीं उपमंडल में बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों ने जगह-जगह झुग्गियां बनाकर डेरा डाला हुआ है. झुग्गी झोपड़ियों में बिना बुनियादी सुविधाओं के रह रहे ये लोग स्वच्छ भारत मुहिम पर ग्रहण लगा रहे हैं. झुग्गियों में रह रहे ये प्रवासी खुले में शौच कर पेयजल योजनाओं को भी दूषित कर रहे हैं.

घुमारवीं उपमंडल में एसडीएम कार्यालय से थोड़ा दूर प्रवासियों ने झुग्गी झोपड़ियों का डेरा जमा रखा है. झोपड़ियों के साथ बहने बाली सिर खड्ड से बिलासपुर जिला के कई इलाकों में पेयजल सप्लाई की जाती है. झोपड़ियों में रह रहे ये प्रवासी सिर खड्ड में चल रही पेयजल योजनाओं के समीप शौच कर पर्यावरण और पानी को प्रदूषित कर रहे हैं. पानी के दूषित होने से जलजनित रोगों का खतरा भी बढ़ रहा है, लेकिन प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

वीडियो.

नगर परिषद घुमारवीं के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने कहा कि पहले भी इन प्रवासी लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई थी और दोबारा इन्होंने झोपड़ियां बना ली हैं. मौके पर जाकर शीघ्र इन्हें हटा लिया जाएगा.

बिलासपुरः जिला के घुमारवीं उपमंडल में बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों ने जगह-जगह झुग्गियां बनाकर डेरा डाला हुआ है. झुग्गी झोपड़ियों में बिना बुनियादी सुविधाओं के रह रहे ये लोग स्वच्छ भारत मुहिम पर ग्रहण लगा रहे हैं. झुग्गियों में रह रहे ये प्रवासी खुले में शौच कर पेयजल योजनाओं को भी दूषित कर रहे हैं.

घुमारवीं उपमंडल में एसडीएम कार्यालय से थोड़ा दूर प्रवासियों ने झुग्गी झोपड़ियों का डेरा जमा रखा है. झोपड़ियों के साथ बहने बाली सिर खड्ड से बिलासपुर जिला के कई इलाकों में पेयजल सप्लाई की जाती है. झोपड़ियों में रह रहे ये प्रवासी सिर खड्ड में चल रही पेयजल योजनाओं के समीप शौच कर पर्यावरण और पानी को प्रदूषित कर रहे हैं. पानी के दूषित होने से जलजनित रोगों का खतरा भी बढ़ रहा है, लेकिन प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

वीडियो.

नगर परिषद घुमारवीं के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने कहा कि पहले भी इन प्रवासी लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई थी और दोबारा इन्होंने झोपड़ियां बना ली हैं. मौके पर जाकर शीघ्र इन्हें हटा लिया जाएगा.

Intro:नगर परिषद घुमारवीं मे बाहरी झुंगी झोपड़ी वालों ने एसडीएम कार्यालय से थोड़ा दूरी पर डेरा जमा रखा है और प्रशासन इस बात से अनभिज्ञ बना हुआ है ।Body:Byte visualConclusion:

नगर परिषद घुमारवीं मे बाहरी झुंगी झोपड़ी वालों ने एसडीएम कार्यालय से थोड़ा दूरी पर डेरा जमा रखा है और प्रशासन इस बात से अनभिज्ञ बना हुआ है ।

यह बाहरी राज्यों से आए हुए लोग बिना रोक टोक से अपनी झुंगी झोपड़ीयां लगा देते हैं और तरह तरह की गंदगी फैला देते हैं ।जहाँ इन झुंगी झोपड़ियों वालो ने डेरा जमा रखा है उस के साथ ही सिर खड्ड बहती है जिससे हजारों पानी की स्कीमें जो निरंतर पानी लोगों को मुहैया करवा पा रही है ।सरकार व प्रशासन बेशक हजारों लाखों रुपए खर्च करके प्रसार प्रसारण मे लगा देते हैं, पर वह सच्चाई से कोसों दूर है ।जिस तरह यह बाहरी राज्यों के लोग आकर अपनी झुंगी झोपड़ीयां बसा लेते हैं उससे प्रशासन की आलोचना होना भी लाजमी है । बाहरी राज्यों के लोगों द्धारा पसर रही यह गंदगी कब बीमारियों को न्यौता दे दे उससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है तथा समय रहता प्रशासन व नगर परिषद के सख्ती नहीं बरती तो और भी झुंगी झोपड़ीयां वाले अपने डेरा जमा सकते हैं और बड़े बड़े सफाई के दावे करने वाले वादे धराशायी हो रहे हैं ।

नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने कहा कि नगर परिषद सफाई के लिए वचनबद्ध है तथा पहले भी इन प्रवासी लोगों को खदेड़ा गया था ,अगर दुबारा इन्होंने झोपड़ीयां बना दी है तो उन्हें शीघ्र ही हटा दिया जाएगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.