बिलासपुरः पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. नगर के मुख्य स्थानों पर नाका लगाकर पुलिस ने दोपहना वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे. दोपहिया वाहन पर दोनों सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य है. ऐसे में अब पुलिस नाका लगाकर आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
दर्जनों वाहनों के काटे चालान
नगर के गुरूद्वारा मार्केट, मेन मार्केट, चैतना चौक, बस अड्डा चौक पर पुलिस की टीमों ने नाका लगाकर दर्जनों वाहनों के चालान काटे. जिनमें से सबसे अधिक हेलमेट नहीं होने पर चालान काटे गए.
चालक व सवारी दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य
दो पहिया वाहनों पर डबल सवारी हेलमेट अनिवार्य है. बाइक पर पीछे बैठे शख्स को भी हेलमेट पहनना जरूरी है. इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है. नियमों अवहेलना पर बिलासपुर पुलिस सख्त कार्रवाई रही है. हालांकि सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत दो हेलमेट अनिवार्य है, परंतु संबंधित जिला के एसपी इसको अपने स्तर पर लागू करते हैं.
पूरे जिला में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान को शुरू किया गया है. हालांकि, पुलिस द्वारा ऐसे चालकों को समझाया भी जा रहा है, लेकिन यदि कोई नहीं मानता है तो उसका चालान भी पुलिस कर रही है. दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंकाएं काफी ज्यादा रहती है. जिसके चलते यह अभियान शुरू किया गया है.
पढ़ें: बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हंगामा
पुलिस ने किए 68 चालान
पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को पुलिस ने 68 चालान किए और मौके पर ही 8400 रुपये जुर्माना वसूला. एसपी दिवाकर शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि सभी चालक व सवारी हेलमेट पहने ताकि सभी सुरक्षित रह सकें.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय देंगे अभिभाषण