ETV Bharat / state

बिलासपुर में बर्ड फ्लू का सैंपल नेगेटिव, वन विभाग ने कहा- खतरा अभी टला नहीं - पशुपालन विभाग बिलासपुर

बिलासपुर में अभी तक वर्ड फलू नहीं फैला है. वन विभाग बिलासपुर को जालंधर लैब से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हाल ही में जिला के जमथल क्षेत्र से कौओं के सैंपल जांलधर लैब में भेजे गए थे. इस दौरान मंगलवार को फोन के माध्यम से इसकी रिपोर्ट वन अरण्यपाल बिलासपुर को दी गई है. लिखित रूप से भी रिपोर्ट विभाग के पास पहुंचने जा रही है.

बिलासपुर में
बिलासपुर में
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:36 PM IST

बिलासपुर: दुनिया अभी कोरोना महामारी से पूरी तरीकें से उबरी नहीं कि एक और महामारी ने फिर से दस्तक दे दी गनीमत है यह महामारी इंसानों में नहीं बल्कि पंक्षियों में फैलने वाली महामारी बर्ड फ्लू है. हालांकि जिला बिलासपुर में वन अधिकारी राहत की सांस ले रहे है, कि अभी बिलासपुर में यह महामारी नहीं पहुंची है. क्योंकि वन विभाग बिलासपुर ने कुछ सैंपल जालंधर लैब भेजे थे लेकिन नतीजे नेगेटिव आए है.

बिलासपुर का सैंपल नेगेटिव

बिलासपुर में अभी तक वर्ड फलू नहीं फैला है. वन विभाग बिलासपुर को जालंधर लैब से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हाल ही में जिला के जमथल क्षेत्र से कौओं के सैंपल जांलधर लैब में भेजे गए थे. इस दौरान मंगलवार को फोन के माध्यम से इसकी रिपोर्ट वन अरण्यपाल बिलासपुर को दी गई है. लिखित रूप से भी रिपोर्ट विभाग के पास पहुंचने जा रही है.

पहले चरण के नतीजे नेगेटिव

पहले चरण के भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगटिव आई है. वन अरण्यपाल बिलासपुर केके कौशल ने बताया कि बिलासपुर से भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगटिव आई है. अभी तक बिलासपुर में वर्ड फलू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

गौरतलब है कि वन विभाग की ओर से गोबिंदसागर झील के किनारों की बीटों पर संबंधित फारेस्ट गार्ड सहित आरओ को आदेश जारी किए गए हैं कि संबंधित एरिया में पूरी तरह से नजर रखी जाए. अगर कुछ भी संदिग्ध पाया जाता है तो तुरंत इसकी जानकारी विभाग को दें. वर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

पौंग डैम में कम आते है विदेशी पक्षी

उन्होंने बताया कि बिलासपुर में पौंग डैम के मुताबिक बहुत कम विदेशी पक्षी यहां पर पहुंचते है, लेकिन बिलासपुर में कुछ समय से साईबेरियन बगुला की प्रजाति देखी जा रही है. ऐसे में विभाग ने इस आधार पर ही अलर्ट जारी कर दिया है.

पशुपालन विभाग को मुर्गो की रिपोर्ट का इंतजार

वहीं, अब रिपोर्ट का इंतजार पशुपालन विभाग द्वारा लिए गए मुर्गो के सैंपल का है. अगर यह रिपोर्ट भी नेगटिव आती है तो बिलासपुर जिला इस खतरे से बाहर हो सकता है. हालांकि अभी तक पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने में समय लगेगा.

बिलासपुर: दुनिया अभी कोरोना महामारी से पूरी तरीकें से उबरी नहीं कि एक और महामारी ने फिर से दस्तक दे दी गनीमत है यह महामारी इंसानों में नहीं बल्कि पंक्षियों में फैलने वाली महामारी बर्ड फ्लू है. हालांकि जिला बिलासपुर में वन अधिकारी राहत की सांस ले रहे है, कि अभी बिलासपुर में यह महामारी नहीं पहुंची है. क्योंकि वन विभाग बिलासपुर ने कुछ सैंपल जालंधर लैब भेजे थे लेकिन नतीजे नेगेटिव आए है.

बिलासपुर का सैंपल नेगेटिव

बिलासपुर में अभी तक वर्ड फलू नहीं फैला है. वन विभाग बिलासपुर को जालंधर लैब से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हाल ही में जिला के जमथल क्षेत्र से कौओं के सैंपल जांलधर लैब में भेजे गए थे. इस दौरान मंगलवार को फोन के माध्यम से इसकी रिपोर्ट वन अरण्यपाल बिलासपुर को दी गई है. लिखित रूप से भी रिपोर्ट विभाग के पास पहुंचने जा रही है.

पहले चरण के नतीजे नेगेटिव

पहले चरण के भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगटिव आई है. वन अरण्यपाल बिलासपुर केके कौशल ने बताया कि बिलासपुर से भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगटिव आई है. अभी तक बिलासपुर में वर्ड फलू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

गौरतलब है कि वन विभाग की ओर से गोबिंदसागर झील के किनारों की बीटों पर संबंधित फारेस्ट गार्ड सहित आरओ को आदेश जारी किए गए हैं कि संबंधित एरिया में पूरी तरह से नजर रखी जाए. अगर कुछ भी संदिग्ध पाया जाता है तो तुरंत इसकी जानकारी विभाग को दें. वर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

पौंग डैम में कम आते है विदेशी पक्षी

उन्होंने बताया कि बिलासपुर में पौंग डैम के मुताबिक बहुत कम विदेशी पक्षी यहां पर पहुंचते है, लेकिन बिलासपुर में कुछ समय से साईबेरियन बगुला की प्रजाति देखी जा रही है. ऐसे में विभाग ने इस आधार पर ही अलर्ट जारी कर दिया है.

पशुपालन विभाग को मुर्गो की रिपोर्ट का इंतजार

वहीं, अब रिपोर्ट का इंतजार पशुपालन विभाग द्वारा लिए गए मुर्गो के सैंपल का है. अगर यह रिपोर्ट भी नेगटिव आती है तो बिलासपुर जिला इस खतरे से बाहर हो सकता है. हालांकि अभी तक पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने में समय लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.