घुमारवीं/बिलासपुर: नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर एक बडडू में राधा स्वामी सतसंग भवन को जाने वाली सड़क का कुछ हिस्सा गिरने से आसपास के मकानों को खतरा पैदा हो गया है. पिछले साल अगस्त में भारी बारिश के चलते सड़क के नीचे भू-स्खलन हुआ था और लोगों ने इस बारे में स्थानीय प्रशासन, नगर परिषद के अधिकारियों व विधायक को भी अवगत करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
लगातार बारिश से सड़क का कुछ भाग गिर गया है, जिससे वहां पर रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क पर किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पिछले साल अगस्त में भी भारी बारिश के चलते इस सड़क के नीचे का कुछ भाग गिर गया था. स्थानीय विधायक, प्रशासन व प्रतिनिधियों ने मौके का निरीक्षण करके सड़क को जल्द से जल्द बनवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सारे आश्वासन धरे रह गए. इस साल सड़क का आधा हिस्सा भी बारिश में गिर जाने से आसपास के मकानों को खतरा और बढ़ गया है.
आसपास के मकान मालिकों ने बताया कि जहां से सड़क का हिस्सा गिरा हुआ है उसके नीचे साथ ही सीवरेज व पानी की लाइन भी है. अब बारिश से अगर सड़क का कुछ और भाग गिर गया तो सीवरेज व पानी की लाइनों के टूटने का खतरा बना हुआ है. प्रभावित परिवार कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग से मिले हैं और मंत्री ने घटनास्थल का दौरा करके प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.