ETV Bharat / state

श्री नैना देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नए साल पर लगभग 50 हजार भक्तों ने नवाया शीश - श्री नैना देवी मंदिर न्यूज

नववर्ष के पावन उपलक्ष्य पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने मां श्री नैना देवी के दर्शन करके अपने नव वर्ष का आगाज किया. बुधवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी नववर्ष के शुभ अवसर पर माता के दर्शन किये और हवन किया.

श्री नैना देवी मंदिर न्यूज, Sri Naina Devi Temple News
श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:26 PM IST

बिलासपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री नयना देवी जी में नए साल के मौके पर दो दिवसीय मेला शुरू हो गया गया है. नए साल के पहले दिन मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. नववर्ष के पावन उपलक्ष्य पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने मां श्री नैना देवी के दर्शन करके अपने नव वर्ष का आगाज किया. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने नववर्ष के शुभ अवसर पर माता के दर्शन किये और हवन किया.

वीडियो.

नववर्ष की पूर्व संध्या से ही मंदिर प्रशासन नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन ने अपना अपना जिम्मा संभाल लिया था. 29 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलने वाले नववर्ष मेलों में पूरा नैना देवी एक दुल्हन की तरह सज गया था. लगभग 300 सुरक्षा कर्मचारियों और 130 गृहरक्षकों को नैना देवी में चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिया गया है.

क्षेत्र के चारों ओर रंग बिरंगी और दूधिया रोशनी से मां के मंदिर को चार चांद लग रहे हैं. मन्दिर अधिकारी हुसन चंद ने बताया कि न्यास मंदिर में 50 अस्थाई कर्मचारियों को रखा है और हर कर्मचारी को यात्रिओं की श्रद्धा व भावना का ध्यान रखना व हर सुविधा प्रदान करने को कहा गया है. कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई होगी.

बिलासपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री नयना देवी जी में नए साल के मौके पर दो दिवसीय मेला शुरू हो गया गया है. नए साल के पहले दिन मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. नववर्ष के पावन उपलक्ष्य पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने मां श्री नैना देवी के दर्शन करके अपने नव वर्ष का आगाज किया. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने नववर्ष के शुभ अवसर पर माता के दर्शन किये और हवन किया.

वीडियो.

नववर्ष की पूर्व संध्या से ही मंदिर प्रशासन नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन ने अपना अपना जिम्मा संभाल लिया था. 29 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलने वाले नववर्ष मेलों में पूरा नैना देवी एक दुल्हन की तरह सज गया था. लगभग 300 सुरक्षा कर्मचारियों और 130 गृहरक्षकों को नैना देवी में चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिया गया है.

क्षेत्र के चारों ओर रंग बिरंगी और दूधिया रोशनी से मां के मंदिर को चार चांद लग रहे हैं. मन्दिर अधिकारी हुसन चंद ने बताया कि न्यास मंदिर में 50 अस्थाई कर्मचारियों को रखा है और हर कर्मचारी को यात्रिओं की श्रद्धा व भावना का ध्यान रखना व हर सुविधा प्रदान करने को कहा गया है. कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई होगी.

Intro:उत्तरी भारत के विख्यात तीर्थस्थल श्री नयना देवी जी में आज नव वर्ष
मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पडा !नव बर्ष के पावन उपलक्ष्य पर लगभग 50हजार श्रद्धालुओं ने माँ श्री नैना देवी जी के दर्शन करके अपने नव बर्षBody:का आगाज किया हर वर्ष की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में माँ के चरणों में आस्था नतमस्तक हुई आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने नव बर्ष के शुभ अबसर पर माँ के दर्शन किये और हवन कियाConclusion:
! इससे पूर्व नववर्ष की पूर्व संध्या से ही मंदिर प्रशासन
नगर परिषद् प्रशासन तथा जिला प्रशासन ने अपना अपना जिम्मा संभाल लिया था 29
दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलने वाले नववर्ष मेलों में पूरा नयना देवी नगर
क्षेत्र एक दुल्हन की तरह सज गया था ! ठंडी ठंडी शीतल हवा में नववर्ष
मेलों का आगाज़ हुआ ! लगभग 300 सुरक्षा कर्मचारीयो तथा 130 गृहरक्षकों को
नयना देवी में चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिया गया है ! क्षेत्र के चारों
ओर रंग बिरंगी रोशनी एवम दुधिया रोशनी से माँ के मंदिर को चार चाँद लग
रहे हैं ! उधर
मन्दिर अधिकारी हुसन चंद ने बताया कि न्यास मंदिर में 50 अस्थाई
कर्मचारियों को रखा है तथा हर कर्मचारी को यात्रिओं की श्रधा व भावना का
ध्यान रखना एवम हर सुविधा प्रदान करने को कहा गया है ! कोताही वरतने वाले
करमचारी पर तुरंत कार्यवाई होगी ! आज सुबह मंदिर सुबह डेढ़ बजेखु ल गया
तथा यात्रियों की भारी संख्या दर्शनों को पहुँच गयी जबकि पूर्रव संध्या
को 12 बजे रात को कपाट बंद किये गए थे


बाइट रणधीर शर्मा प्रदेश प्रवक्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.