बिलासपुर: पुलिस प्रशासन बिलासपुर अपने पुलिस कर्मियों का विशेष ध्यान रखे हुए है. अब अगर कोई पुलिस कर्मी कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका इलाज हर संभव पुलिस लाइन में किया जाएगा.
इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और नगर के पुलिस लाइन लखनपुर में पांच बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर दिया है. इस वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर दवाइयां तक सभी मुहैया करवा दी गई हैं.
जानकारी देते हुए बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि डीजीपी मुख्यालय से बतौर जारी आदेशानुसार यह कार्य किया गया है. इस संदर्भ में बिलासपुर पुलिस लाइन के 10 जवानों को बतौर ट्रेनिंग भी दी गई है. यह ट्रेनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रायोजित की गई थी. जिसमें कोविड मरीज के इलाज सहित अपनी सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से बताया गया है.
'विशेषज्ञों की भी तैनाती करनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे'
वहीं, एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि सीएमओ बिलासपुर ने उन्हें आश्वास्त किया है कि पुलिस लाइन में वह स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती कर देंगे. भविष्य में पुलिस लाइन में विशेषज्ञों की भी तैनाती करनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे. एसपी ने बताया कि इस कार्य को पूरा कर लिया गया है और पांच बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया है.
50 से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों की नहीं लगाई जा रही ड्यूटी
एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बीते कुछ दिन पहले ही गड़ामौड़ा नाका से 6 पुलिस कर्मचारियों की डयूटी हटाई गई है. यह पुलिस कर्मचारी 50 साल की उम्र से अधिक थे और बीपी और शुगर बीमारी से भी ग्रस्त थे. पुलिस प्रशासन अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह सजग है.
ये भी पढ़ें- 20 करोड़ रुपये का बिजली बिल देखकर मशरूम उत्पादक के उड़े होश, विद्युत बोर्ड ने मानी गलती