बिलासपुर: जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक साथ अब 39 लोग संक्रमित पाए गए हैं. घुमारवीं के तहत मैहरी काथला में 74 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जिला से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार 39 नए मामलों के साथ जिला संक्रमितों का आंकड़ा 1785 हो गया है. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर की ओर से एंटी रैपिड टेस्ट भी किए जा रहे हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज नेरचैक में जांच के लिए भी सैंपल भेजे जा रहे हैं. अधिकतर लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 39 नए मामलों में 7 बच्चे भी शामिल है. नए मामले रौड़ा सेक्टर, शिवा आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर, कुड्डी, बौहट कसोल, कंदरौर, बैहरन झंडूता, एसबीआई बैंक तलाई, टकरेहड़ा, घुमारवीं के वार्ड नंबर तीन, टकरेहड़ा से सामने आए हैं. जिला में अभी तक कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि यह सभी पहले से ही किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे.
इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रकाश दरोच ने बताया कि 39 नए मामले आए हैं. अब जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1785 पहुंच गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना कहर खत्म नहीं हुआ है. लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.