बिलासपुरः एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला बिलासपुर में 9 एंट्री बैरियर बनाए गए हैं, जिनमें पुलिस के 100 कर्मी तैनात किए गए हैं, जिनके माध्यम से बाहर से आने वाले सभी लोगों के ई पास चेक किए जा रहे हैं और उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, यदि किसी कोई दिक्कत आ रही है, तो नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उनकी मदद भी की जा रही है.
एंट्री प्वाइंट्स पर 3 रिजर्व बटालियन के 100 जवान तैनात
एसपी ने बताया कि एंट्री प्वाइंटस पर 3 रिजर्व बटालियन के 100 जवान तैनात किए गए हैं, जिनमें 2 रिजर्व बटालियन मंडी व 1 महिला बटालियन बस्सी शामिल हैं. रविवार को करीब 708 लोगों ने बिलासपुर जिला के प्रवेश द्वारों से हिमाचल में एंट्री की. इनमें में से 371 बैहल एंट्री प्वाइंट और 313 लोगों ने गरामौड़ा से प्रवेश किया. इनमें कुल्लू व मंडी के लोगों की संख्या अधिक है. वहीं, शनिवार को करीब 808 लोगों ने प्रवेश किया था, जबकि उसके पहले का आंकड़ा 1100 व 1300 के बीच रहा.
पुलिस ने ये यहां लगाए नाके
स्वारघाट पुलिस थाना के तहत एक नाका और कोट थाना के तहत 8 नाके आते हैं. इनमें गरामौड़ा, बैहल, झिंडियां, टोबा, दबट, शैलागोड़ा, झंडोरी, ग्वालथाई व मजारी शामिल है. एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर करीब 653 पुलिस कर्मी तैनात हैं. इनमें से 622 का टीकाकरण हो चुका है, जबकि जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है, उनमें अधिकतर महिला पुलिस कर्मी शामिल हैं.
622 पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन
इसके साथ ही एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि जिले के करीब 622 पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है. अब उनके परिवारों की वैक्सीनेशन करवाने की तैयारी चल रही है, जो परिवार के सदस्य पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के साथ रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मदर्स डे: स्वास्थ्यकर्मी सुनीता के जज्बे को सलाम, 5 महीने की गर्भ के साथ कर रही मरीजों की सेवा