ETV Bharat / state

बिलासपुर में नई पंचायतों का हुआ गठन, जिले में हुई कुल 176 पंचायतें

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 11:07 AM IST

बिलासपुर में सरकार की ओर से 25 नई पंचायतों का गठन हुआ है. जिले में पहले 151 पंचायतें थी. वहीं, अब नई पंचायतें बनने के बाद जिला में कुल 176 पंचायतें हैं. जिला में अभी भी ऐसी कई पंचायतें हैं, जहां लोग नई पंचायतें बनाने की मांग कर रहे हैं. युवक मंडल की ओर से नई पंचायत के गठन को लेकर आंदोलन भी किया गया था.

डीसी ऑफिस
डीसी ऑफिस

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में सरकार की ओर से 25 नई पंचायतों का गठन हुआ है. इसके चलते जिला में पहले 151 पंचायतें थी. वहीं, अब नई पंचायतें बनने के बाद जिला में कुल 176 पंचायतें हैं. मतदाताओं की संख्या या ज्यादा समस्या वाली पंचायतों का विभाजन करके नई पंचायतों का गठन किया गया है, जिससे ज्यादा फायदा मिले सके और पंचायतों में विकास के काम भी ज्यादा हो सकें.

घुमारवीं में बनी 8 नई पंचायतें

बिलासपुर के अंतर्गत पहले चरण में घुमारवीं में 8 नई पंचायतें बनाई गई हैं. इसमें दकड़ी, त्यून खास, बाड़ी मझेड़वां, आवारी खलीन, पलासला, पनौल, संडियार, पनोह शामिल हैं. वहीं, बिलासपुर क्षेत्र के तहत नौ पंचायतों में ओयल, नोग, मलोखर, जमथल, निहारनबासला, भोली, बाड़नो दिगथली, सोलग जुरासी और दरोबड़ पंचायत हैं.

जिला में हुई कुल 176 पंचायतें

झंडूता की दो पंचायतों में निहाण, बाल्ला और श्री नैना देवी में मझेड़, ग्वालथाई शामिल हैं. दूसरे चरण में विजयपुर, बल्हचुराणी, लंजता, बेनला ब्रहामणा को नई पंचायत बनाने की स्वीकृति मिली है, जिससे जिला में कुल 176 पंचायतें हो गई हैं. नई पंचायत के गठन को लेकर लोगों की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी. जिला में अभी भी ऐसी कई पंचायतें हैं, जहां लोग नई पंचायतें बनाने की मांग कर रहे हैं. इन लोगों को अब नई पंचायतों के गठन का इंतजार करना पड़ेगा.

नए लोगों के मिलेगा मौका

पंचायत चुनावों को लेकर अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. नई पंचायतों के गठन के बाद अब जल्द ही पंचायत चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. सरकार की ओर से अब पंचायत चुनावों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन लोगों जल्द ही पंचायत चुनाव होने की आस लगा रहे हैं. वहीं, 25 नई पंचायतों में नए लोगों को पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

युवाओं ने किया आंदोलन

जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला का कहना है कि नई पंचायतों के गठन को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. इससे पहले जिला में 151 पंचायतें थी. हाल ही में चार नई पंचायतें भी बनी हैं. इससे विजयपुर को भी नई पंचायत बनाया गया है. ग्राम पंचायत कुठेड़ा के तहत मसौर युवक मंडल की ओर से नई पंचायत के गठन को लेकर आंदोलन भी किया गया था. यह युवा लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे और आश्वासन मिलने के बाद ही युवाओं ने यह आंदोलन खत्म किया था. अभी तक नई पंचायत का गठन नहीं हो पाया है.

पढ़ें: घुमारवीं कॉलेज को सौगात, नए सत्र में इन 3 सब्जेक्ट में शुरू होगी कक्षाएं

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में सरकार की ओर से 25 नई पंचायतों का गठन हुआ है. इसके चलते जिला में पहले 151 पंचायतें थी. वहीं, अब नई पंचायतें बनने के बाद जिला में कुल 176 पंचायतें हैं. मतदाताओं की संख्या या ज्यादा समस्या वाली पंचायतों का विभाजन करके नई पंचायतों का गठन किया गया है, जिससे ज्यादा फायदा मिले सके और पंचायतों में विकास के काम भी ज्यादा हो सकें.

घुमारवीं में बनी 8 नई पंचायतें

बिलासपुर के अंतर्गत पहले चरण में घुमारवीं में 8 नई पंचायतें बनाई गई हैं. इसमें दकड़ी, त्यून खास, बाड़ी मझेड़वां, आवारी खलीन, पलासला, पनौल, संडियार, पनोह शामिल हैं. वहीं, बिलासपुर क्षेत्र के तहत नौ पंचायतों में ओयल, नोग, मलोखर, जमथल, निहारनबासला, भोली, बाड़नो दिगथली, सोलग जुरासी और दरोबड़ पंचायत हैं.

जिला में हुई कुल 176 पंचायतें

झंडूता की दो पंचायतों में निहाण, बाल्ला और श्री नैना देवी में मझेड़, ग्वालथाई शामिल हैं. दूसरे चरण में विजयपुर, बल्हचुराणी, लंजता, बेनला ब्रहामणा को नई पंचायत बनाने की स्वीकृति मिली है, जिससे जिला में कुल 176 पंचायतें हो गई हैं. नई पंचायत के गठन को लेकर लोगों की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी. जिला में अभी भी ऐसी कई पंचायतें हैं, जहां लोग नई पंचायतें बनाने की मांग कर रहे हैं. इन लोगों को अब नई पंचायतों के गठन का इंतजार करना पड़ेगा.

नए लोगों के मिलेगा मौका

पंचायत चुनावों को लेकर अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. नई पंचायतों के गठन के बाद अब जल्द ही पंचायत चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. सरकार की ओर से अब पंचायत चुनावों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन लोगों जल्द ही पंचायत चुनाव होने की आस लगा रहे हैं. वहीं, 25 नई पंचायतों में नए लोगों को पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

युवाओं ने किया आंदोलन

जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला का कहना है कि नई पंचायतों के गठन को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. इससे पहले जिला में 151 पंचायतें थी. हाल ही में चार नई पंचायतें भी बनी हैं. इससे विजयपुर को भी नई पंचायत बनाया गया है. ग्राम पंचायत कुठेड़ा के तहत मसौर युवक मंडल की ओर से नई पंचायत के गठन को लेकर आंदोलन भी किया गया था. यह युवा लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे और आश्वासन मिलने के बाद ही युवाओं ने यह आंदोलन खत्म किया था. अभी तक नई पंचायत का गठन नहीं हो पाया है.

पढ़ें: घुमारवीं कॉलेज को सौगात, नए सत्र में इन 3 सब्जेक्ट में शुरू होगी कक्षाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.