बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश का एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया. 22 साल के करनैल सिंह ने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बिलदान दिया है. जवान के निधन से इलाके में मातम छाया हुआ है. गुरुवार देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के स्वारघाट उपमंडल के तरसूह गांव के 22 वर्षीय करनैल सिंह स्नो एवलांच की चपेट में आने से शहीद हो गए.बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा हलके से संबंध रखने वाले करनैल अवाहित थे. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहनें हैं एक बहन की शादी हो चुकी है. करनैल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे.
गुरुवार शाम को उनका पार्थिव शरीर चंड़ीगढ़ पहुंचेगा और उम्मीद है कि शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुरुवार शाम को उनका पार्थिव शरीर चंड़ीगढ़ पहुंचेगा और उम्मीद है कि शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: चंबा में मूर्ति खंडित करने का आरोपी पकड़ाया, मानसिक तौर पर अक्षम बताया जा रहा