बिलासपुर: प्रदेश में चोरी छिपे मछली का अवैध कारोबार हो रहा है. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में पेश आया है. बगैर दस्तावेज मछली लेकर चंडीगढ़ से कुल्लू मनाली की ओर से जा रही एक गाड़ी को मछली पालन विभाग की टीम ने पकड़ा है. गाड़ी से हजारों की मछली बरामद की गई है.
मछली पालन विभाग ने पकड़ी गई मछली को नीलाम कर दिया है. इसके साथ ही वाहन चालक को एक हजार रूपए का जुर्माना ठोका गया है. बिलासपुर में कार्यरत मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक श्यामलाल शर्मा ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वह विभागीय कर्मचारियों के साथ मंगलवार रात को बस स्टैंड बिलासपुर के पास गश्त पर थे. इस दौरान चंडीगढ़ से मनाली की तरफ जा रही गाड़ी को रोका गया. तलाशी लेने पर गाड़ी से 10 क्विंटल मछली बरामद की गई. वाहन चालक के पास इस मछली का कोई परमिट नहीं था.
इसके बाद मछली को विभाग ने जब्त कर मछली मार्केट बिलासपुर में 60 हजार रुपए में नीलाम कर दिया. सहायक निदेशक मत्स्य विभाग ने मछली मार्केट का निरीक्षण किया और ठेकेदारों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति बिना परमिट मछली बेचेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.