ETV Bharat / sports

Asian Games 2023: भारत ने एशियाई खेलों में 107 मेडल के साथ समाप्त किया अपना अभियान, 28 गोल्ड 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल झटके

Asian Games 2023 Day 14
Asian Games 2023 Day 14
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Oct 7, 2023, 7:36 PM IST

17:51 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारत ने एशियाई खेलों के आज 14वें दिन जीते 12 पदक

  • India's story at Asian Games Today: 12 medals: 6 🥇 | 4 🥈 | 2 🥉

    🥇 Jyothi Vennam | Archery
    🥇 Ojas Deotale | Archery
    🥇 Women Kabaddi
    🥇 Men Kabaddi
    🥇 Satwik/Chirag | Badminton
    🥇 Men's Cricket
    🥈 Men Chess Team
    🥈 Women Chess Team
    🥈 Abhishek Verma | Archery
    🥈…

    — India_AllSports (@India_AllSports) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एशियाई खेलों में आज भारत ने 6 गोल्ड. 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 12 मेडल जीते. ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता. भारत की महिला कबड्डी टीम और पुरुष कबड्डी टीम ने भी गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. सात्विक-चिराग की स्टार भारतीय जोड़ी ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता. वहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पुरुष शतरंज टीम और महिला शतरंज टीम ने रजत पदक जीते. अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी में सिल्वर मेडल जीता और पहलवान दीपक पुनिया ने भी भारत के लिए रजत पदक जीता. अदिति स्वामी ने तीरंदाजी और महिला हॉकी टीम ने भी भारत के लिए कांस्य पदक जीते.

17:47 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारतीय महिला शतरंज टीम ने जीता सिल्वर मेडल

भारत ने महिला शतरंज टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. भारतीय टीम में कोनेरी हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली, वंतिका और सविता शामिल थीं.

17:45 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारतीय पुरुष शतरंज टीम ने जीता रजत पदक

भारत ने की प्रगनानंद, गुकेश, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगैसी और पेंटाला हरिकृष्णा की पुरुष शतरंज टीम ने रजत पदक अपने नाम किया.

15:39 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : कुश्ती में भारत ने जीता सिल्वर मेडल

कुश्ती में भारत को रजत पदक हासिल हुआ है, हालांकि पुनिया गोल्ड मेडल से चूक गए. पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा स्वर्ण पदक बाउट में भारत के दीपक पुनिया ईरान के हसन यज़दानिचराती से 0-10 से हार गए.

15:03 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : क्रिकेट में भारत को मिला गोल्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 18.5 ओवर में 112 रन बनाए. इसके बाद मैच में बारिश ने दस्तक दे दी और मैच शुरु नहीं हो सकता और भारत की टीम ने बेहतर वरीयता के आधार पर गोल्ड मेडल जीत लिया. जबिक रजत पदक अफगानिस्तान के नाम गया.

15:01 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारत को कबड्डी टीम ने दिलाया गोल्ड

  • 𝐖𝐇𝐀𝐓 𝐀 𝐌𝐀𝐓𝐂𝐇!!

    A dramatic match between India and the defending champions, Iran, ends on our favour.

    Our warriors gave a major fightback to end their campaign with the coveted GOLD🥇🌟 making it a double in Kabaddi🤩

    It was a spectacular display of strength and… pic.twitter.com/ooLVZRBvb1

    — SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. भारत ने ईरान को 33-29 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

14:23 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : क्रिकेट मैच में अभी भी बारिश

यदि मैच रद्द हो जाता है. उच्च वरीयता प्राप्त होने के कारण भारत को स्वर्ण पदक मिलेगा.

14:20 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : महिला हॉकी मैच शुरु

एशियाई खेल 2023 के लिए महिला हॉकी मैच ब्रॉन्ज मेडल के लिए शुरु हो चुका है.

14:17 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : कबड्डी मैच फिलहाल के लिए स्थगित

भारत-ईरान पुरुष कबड्डी फ़ाइनल में एक अंक को लेकर भारी हंगामा, फिलहाल प्रतियोगिता स्थगित है

14:08 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बैडमिंटन में भारत ने जीता गोल्ड मेडल

  • 🇮🇳's Historic Gold in Badminton 🥇🏸@satwiksairaj and @Shettychirag04 soar to victory in the Badminton Men's Doubles finals, clinching the coveted Gold Medal for the 1️⃣st time ever in the Asian Games history🏆🇮🇳

    Their incredible teamwork and unwavering spirit have made India… pic.twitter.com/iRqNLRHTs2

    — SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष बैडमिंटन युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है. एशियाई खेलों के बैडमिंटन में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है

13:51 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बैडमिंटन में भारत पीछे

पुरुष बैडमिंटन युगल फाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दूसरे गेम में कोरिया को 18-14 से आगे कर दिया

13:39 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बैडमिंटन कोरिया के खिलाफ पहला मैच जीता

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कोरिया के खिलाफ पहला गेम जीता

13:35 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : कबड्डी में ईरान ने भारत के खिलाफ की वापसी

  • Kabaddi Final: Iran make a comeback from 19-24 down to make it 25-25.
    9 mins left in the match. https://t.co/HFUhgIw4NV

    — India_AllSports (@India_AllSports) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कबड्डी के फाइनल मुकाबले में ईरान ने 19-24 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 25-25 कर लिया है

13:32 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रुका

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रुक गया है. अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं

13:20 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बैडमिंटन मुकाबले में भारत कोरिया से पीछे

पुरुष बैडमिंटन युगल फाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी कोरिया से 9-12 से पीछे

13:15 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : पुरुष कबड्डी के फाइनल मुकाबले में भारत को शानदार बढ़त

पुरुष कबड्डी फाइनल के दूसरे हाफ में भारत ईरान से 19-13 से आगे

13:11 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान का स्कोर 98 रन पर पांच विकेट

एशियाई खेल 2023 के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने 17 ओवर में पांच विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं

13:08 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बैडमिंटन मुकाबले के लिए सात्विक चिराग कोर्ट में

एशियाई खेल 2023 में बैडमिंटन मुकाबले के लिए सात्विक चिराग तैयार है मुकाबला शरु होने वाला है.

13:04 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : स्वर्ण पदक के लिए पुरुष कबड्डी मैच का मैच जारी

एशियाई खेलों में भारत और ईरान के बीच कबड्डी मैच चल रहा है जिसमें भारत 5-7 से पीछे है

12:47 October 07

ये है पूरी मैडल टैली, जानें किन-किन देशों से आगे है भारत

एशियन गेम्स में शनिवार का दिन भारत के लिए बहुत खास रहा. आज भारत ने तीन स्वर्ण पदक जीते. इसके साथ ही 100 पदकों का आंकड़ा भी पार कर लिया.

12:32 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : अफगानिस्तान का स्कोर 45 रन पर 3 विकेट

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशियाई खेल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. स्वर्ण पदक मुकाबले में 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं

12:06 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : अफगानिस्तान की 10 रन पर दो विकेट

एशियाई खेल 2023 के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रन पर दो विकेट खो दिए हैं. अफगानिस्तान का स्कोर 3 ओवर में 10 रन पर 2 विकेट है.

11:56 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच शुरु

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला शुरु हो चुका है. अफगानिस्तान

11:40 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारत ने फाइनल में टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का फैसला

एशियाई खेल 2023 के क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

11:25 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : गीले मैदान के कारण फाइनल मैच का नहीं हुआ अब तक टॉस

एशियाई खेल 2023 के में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच स्वर्ण पदक के लिए फाइनल मुकाबला खेला जाना है. जिसमें मैदान गीला होने के कारण अभी तक टॉस नहीं हो सका है.

10:46 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

बांंग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया है.

10:27 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारतीय तीरंदाजों ने किया गोरवान्वित

हांगझोऊ में भारत के तीरंदाजों का प्रदर्शन

पुरुष व्यक्तिगत- ओजस देवताले ( स्वर्ण )

महिला व्यक्तिगत- ज्योति वेन्नम ( स्वर्ण )

पुरुष टीम ( स्वर्ण )

महिला टीम ( स्वर्ण )

मिश्रित टीम ( स्वर्ण )

5 में से 5 स्वर्ण पदक + रजत (अभिषेक) और कांस्य (अदिति स्वामी)

10:19 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत का पोस्ट, Mission Completed

  • MISSION COMPLETED 💪
    Hello Paris! We are coming 😀
    It’s always great feeling when you win Historical medal for country.
    I would really appreciate to my all team mates , staff members for this medal we all showed great team work and commitment. pic.twitter.com/fKIzbDC29B

    — Harmanpreet Singh (@13harmanpreet) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि

हेलो पेरिस! हम आ रहे हैं जब आप देश के लिए ऐतिहासिक पदक जीतते हैं तो यह हमेशा बहुत अच्छा अहसास होता है.

मैं वास्तव में इस पदक के लिए अपने सभी टीम साथियों, स्टाफ सदस्यों की सराहना करूंगा, हम सभी ने शानदार टीम वर्क और प्रतिबद्धता दिखाई

09:17 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : कुश्ती में भारत के भारत के मुकाबले दो जीते दो हारे

दीपक पुनिया 86 किग्रा ने 2 मुकाबले जीते (3-2 | 11-0) क्वार्टर फाइनल

यश 74 किग्रा ने 10-0 क्वार्टर फाइनल जीते

विक्की 97 किग्रा राउंड1 में 0-10 से हार गये

सुमित 125 किग्रा राउंड 1 में 0-10 से हार गये

09:06 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : तीन स्वर्ण पदक जीतने के बाद बोले ओजस प्रवीण देवताले, लगता है किसी सपने में जी रहा हूं

  • #WATCH | Hangzhou Asian Games: After winning three gold medals at the Asian Games and India touching the 100 medal mark, Archer Ojas Pravin Deotale says, "I had come with the motive to win one gold medal for India, but after winning three gold medals, it feels as if I am in a… pic.twitter.com/b9IjRIqVGw

    — ANI (@ANI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हांगझोऊ : एशियाई खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने और भारत के 100 पदक हासिल करने के बाद तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले ने कहा कि मैं भारत के लिए एक स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से आया था, लेकिन तीन स्वर्ण पदक जीतने के बाद, ऐसा लगता है जैसे मैं किसी सपने में जी रहा हूं, मैं अन्य खिलाड़ियों को भी बधाई देना चाहता हूं. 100 (पदक) भारत के लिए एक बड़ी संख्या है... मुझे गर्व है कि भारत बढ़ रहा है. मेरे स्वर्ण पदक के पीछे भारत सरकार, कोच, मेरे माता-पिता और सभी सहयोगी स्टाफ का हाथ है.

08:53 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : मैं वह करने में सफल रही जो मैंने सोचा था : तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम

  • #WATCH | Hangzhou Asian Games: After winning 3 gold medals at the Asian Games and India touching the 100 medal mark, Archer Jyothi Surekha Vennam says, "...I am very happy that I was able to do what I had thought about how the shooting process should be, and I was able to get… pic.twitter.com/13cEt8fqIi

    — ANI (@ANI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एशियाई खेलों में 3 स्वर्ण पदक जीतने और भारत के 100 पदक के आंकड़े को छूने के बाद, तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं वह करने में सफल रही जो मैंने सोचा था. मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैं तीन स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही. मैं उन लोगों की आभारी हूं जिन्होंने मेरी यात्रा के दौरान मुझे प्रोत्साहित किया और मेरा समर्थन किया. मुझे खुशी है कि भारत ने बहुत अच्छा किया. मैं पदक जीतने वाले सभी एथलीटों को बधाई देना चाहती हूं...मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि, उनके समर्थन के बिना, यह संभव नहीं होता.

08:33 October 07

पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

  • A momentous achievement for India at the Asian Games!

    The people of India are thrilled that we have reached a remarkable milestone of 100 medals.

    I extend my heartfelt congratulations to our phenomenal athletes whose efforts have led to this historic milestone for India.… pic.twitter.com/CucQ41gYnA

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा कि एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि! भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. प्रत्येक विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.

08:05 October 07

आज तीरंदाजी में मिले दो स्वर्ण पदक

Asian Games 2023 Day 14
पुरस्कार समारोह के दौरान भारत की वेन्नम ज्योति सुरेखा, बाएं और देवताले ओजस प्रवीण फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए.

भारत की वेन्नम ज्योति सुरेखा और देवताले ओजस प्रवीण ने तीरंदाजी में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.

07:56 October 07

भारतीय महिला टीम ने कबड्डी स्पर्धा में जीता स्वर्ण; 100 पदक का मील का पत्थर पार किया

  • AND THAT IS MEDAL #100 FOR 🇮🇳!!!

    HISTORY IS MADE AS INDIA GETS ITS 100 MEDAL AT THE ASIAN GAMES 2022!

    This is a testament to the power of dreams, dedication, and teamwork of our athletes involved in the achievement of #TEAMINDIA!

    Let this achievement inspire generations to… pic.twitter.com/EuBQpvvVQ3

    — SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शनिवार को यहां एशियाई खेलों में महिला कबड्डी फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ भारतीय महिला टीम द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत ने 100 पदक का आंकड़ा पार कर लिया. भारत की महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को 26-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

07:50 October 07

दीपक पुनिया ने अपना मुकाबला जीता

दीपक पुनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वालिफिकेशन राउंड में बहरीन के मैगोमेद शारिपोव को हराया.

07:44 October 07

कुश्ती में दीपक पुनिया का मुकाबला जारी

दीपक पुनिया पुरुषों के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वालिफिकेशन राउंड में बहरीन के मैगोमेद शारिपोव के खिलाफ मैदान में हैं.

07:35 October 07

भारत की पदक तालिका

भारत की पदक तालिका

सोना: 23

चांदी: 35

कांस्य: 39

07:28 October 07

तीरंदाजी स्पर्धा में ओजस देवतले ने स्वर्ण पदक जीता

कंपाउंड पुरुषों की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में ओजस देवतले ने स्वर्ण पदक जीता, अभिषेक वर्मा ने रजत पदक जीता.

07:24 October 07

महिला कबडडी - फाइनल, भारत ने बनायी बढ़त

मध्यांतर तक भारत ने अंतिम मिनट में अच्छी बढ़त बना ली है. मैच में पहली बार फेंग से निपटने के बाद भारत को बोनस समय मिला. भारत चीनी ताइपे से मुकाबले में 14-9 से आगे चल रहा है.

07:22 October 07

ओजस देवताले ने अभिषेक वर्मा के खिलाफ तीन अंकों की बढ़त ले ली

तीरंदाजी स्पर्धा में दो पदक पक्के हो गए हैं. लेकिन कौन सोना लेगा और कौन चांदी से समझौता करेगा, यह कुछ देर में पता चलेगा. अभिषेक वर्मा और ओजस देवताले एक्शन में हैं. कंपाउंड पुरुष स्वर्ण पदक व्यक्तिगत मैच में ओजस देवताले ने अभिषेक वर्मा के खिलाफ तीन अंकों की बढ़त ले ली है.

07:17 October 07

Asian Games 2023 Day 14 : 100 पदक के आंकड़े को पार करने के ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब है भारत

शनिवार को, एशियाई खेलों में भारत का अभियान एक रोमांचक दृश्य के साथ खत्म हो सकता है. भारत 100 पदक के आंकड़े को पार करने के ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब है. देखने लायक प्रमुख प्रतियोगिताओं में, भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा महिला ने स्वर्ण पदक जीत कर आज दिन की शुरुआत कर दी है. भारतीय महिला कबड्डी टीम फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ कड़ी टक्कर से मुकाबला कर रही है. उनकी भी नजरें स्वर्ण पदक पर होगी. तीरंदाजी में, पुरुषों के कंपाउंड फाइनल में अभिषेक वर्मा का मुकाबला ओजस देवतले से होगा, जिससे भारत की झोली में और पदक जुड़ने की उम्मीद है. कुश्ती मैट पर भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिसमें यश, दीपक पुनिया, विक्की और सुमित अपने-अपने भार वर्ग में वर्चस्व के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. इस बीच, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को पुरुष क्रिकेट फाइनल का इंतजार रहेगा, जहां भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा, जिसमें दोनों टीमों की नजरें प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक पर हैं.

निगाहें चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की प्रसिद्ध जोड़ी पर भी होंगी, क्योंकि उनका लक्ष्य बैडमिंटन में पुरुष युगल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक हासिल करना होगा. जैसा कि भारत के एथलीटों का लक्ष्य 100-पदक के आंकड़े को पार करके इतिहास बनाना है.

17:51 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारत ने एशियाई खेलों के आज 14वें दिन जीते 12 पदक

  • India's story at Asian Games Today: 12 medals: 6 🥇 | 4 🥈 | 2 🥉

    🥇 Jyothi Vennam | Archery
    🥇 Ojas Deotale | Archery
    🥇 Women Kabaddi
    🥇 Men Kabaddi
    🥇 Satwik/Chirag | Badminton
    🥇 Men's Cricket
    🥈 Men Chess Team
    🥈 Women Chess Team
    🥈 Abhishek Verma | Archery
    🥈…

    — India_AllSports (@India_AllSports) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एशियाई खेलों में आज भारत ने 6 गोल्ड. 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 12 मेडल जीते. ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता. भारत की महिला कबड्डी टीम और पुरुष कबड्डी टीम ने भी गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. सात्विक-चिराग की स्टार भारतीय जोड़ी ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता. वहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पुरुष शतरंज टीम और महिला शतरंज टीम ने रजत पदक जीते. अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी में सिल्वर मेडल जीता और पहलवान दीपक पुनिया ने भी भारत के लिए रजत पदक जीता. अदिति स्वामी ने तीरंदाजी और महिला हॉकी टीम ने भी भारत के लिए कांस्य पदक जीते.

17:47 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारतीय महिला शतरंज टीम ने जीता सिल्वर मेडल

भारत ने महिला शतरंज टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. भारतीय टीम में कोनेरी हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली, वंतिका और सविता शामिल थीं.

17:45 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारतीय पुरुष शतरंज टीम ने जीता रजत पदक

भारत ने की प्रगनानंद, गुकेश, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगैसी और पेंटाला हरिकृष्णा की पुरुष शतरंज टीम ने रजत पदक अपने नाम किया.

15:39 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : कुश्ती में भारत ने जीता सिल्वर मेडल

कुश्ती में भारत को रजत पदक हासिल हुआ है, हालांकि पुनिया गोल्ड मेडल से चूक गए. पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा स्वर्ण पदक बाउट में भारत के दीपक पुनिया ईरान के हसन यज़दानिचराती से 0-10 से हार गए.

15:03 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : क्रिकेट में भारत को मिला गोल्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 18.5 ओवर में 112 रन बनाए. इसके बाद मैच में बारिश ने दस्तक दे दी और मैच शुरु नहीं हो सकता और भारत की टीम ने बेहतर वरीयता के आधार पर गोल्ड मेडल जीत लिया. जबिक रजत पदक अफगानिस्तान के नाम गया.

15:01 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारत को कबड्डी टीम ने दिलाया गोल्ड

  • 𝐖𝐇𝐀𝐓 𝐀 𝐌𝐀𝐓𝐂𝐇!!

    A dramatic match between India and the defending champions, Iran, ends on our favour.

    Our warriors gave a major fightback to end their campaign with the coveted GOLD🥇🌟 making it a double in Kabaddi🤩

    It was a spectacular display of strength and… pic.twitter.com/ooLVZRBvb1

    — SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. भारत ने ईरान को 33-29 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

14:23 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : क्रिकेट मैच में अभी भी बारिश

यदि मैच रद्द हो जाता है. उच्च वरीयता प्राप्त होने के कारण भारत को स्वर्ण पदक मिलेगा.

14:20 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : महिला हॉकी मैच शुरु

एशियाई खेल 2023 के लिए महिला हॉकी मैच ब्रॉन्ज मेडल के लिए शुरु हो चुका है.

14:17 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : कबड्डी मैच फिलहाल के लिए स्थगित

भारत-ईरान पुरुष कबड्डी फ़ाइनल में एक अंक को लेकर भारी हंगामा, फिलहाल प्रतियोगिता स्थगित है

14:08 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बैडमिंटन में भारत ने जीता गोल्ड मेडल

  • 🇮🇳's Historic Gold in Badminton 🥇🏸@satwiksairaj and @Shettychirag04 soar to victory in the Badminton Men's Doubles finals, clinching the coveted Gold Medal for the 1️⃣st time ever in the Asian Games history🏆🇮🇳

    Their incredible teamwork and unwavering spirit have made India… pic.twitter.com/iRqNLRHTs2

    — SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष बैडमिंटन युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है. एशियाई खेलों के बैडमिंटन में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है

13:51 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बैडमिंटन में भारत पीछे

पुरुष बैडमिंटन युगल फाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दूसरे गेम में कोरिया को 18-14 से आगे कर दिया

13:39 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बैडमिंटन कोरिया के खिलाफ पहला मैच जीता

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कोरिया के खिलाफ पहला गेम जीता

13:35 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : कबड्डी में ईरान ने भारत के खिलाफ की वापसी

  • Kabaddi Final: Iran make a comeback from 19-24 down to make it 25-25.
    9 mins left in the match. https://t.co/HFUhgIw4NV

    — India_AllSports (@India_AllSports) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कबड्डी के फाइनल मुकाबले में ईरान ने 19-24 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 25-25 कर लिया है

13:32 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रुका

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रुक गया है. अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं

13:20 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बैडमिंटन मुकाबले में भारत कोरिया से पीछे

पुरुष बैडमिंटन युगल फाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी कोरिया से 9-12 से पीछे

13:15 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : पुरुष कबड्डी के फाइनल मुकाबले में भारत को शानदार बढ़त

पुरुष कबड्डी फाइनल के दूसरे हाफ में भारत ईरान से 19-13 से आगे

13:11 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान का स्कोर 98 रन पर पांच विकेट

एशियाई खेल 2023 के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने 17 ओवर में पांच विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं

13:08 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बैडमिंटन मुकाबले के लिए सात्विक चिराग कोर्ट में

एशियाई खेल 2023 में बैडमिंटन मुकाबले के लिए सात्विक चिराग तैयार है मुकाबला शरु होने वाला है.

13:04 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : स्वर्ण पदक के लिए पुरुष कबड्डी मैच का मैच जारी

एशियाई खेलों में भारत और ईरान के बीच कबड्डी मैच चल रहा है जिसमें भारत 5-7 से पीछे है

12:47 October 07

ये है पूरी मैडल टैली, जानें किन-किन देशों से आगे है भारत

एशियन गेम्स में शनिवार का दिन भारत के लिए बहुत खास रहा. आज भारत ने तीन स्वर्ण पदक जीते. इसके साथ ही 100 पदकों का आंकड़ा भी पार कर लिया.

12:32 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : अफगानिस्तान का स्कोर 45 रन पर 3 विकेट

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशियाई खेल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. स्वर्ण पदक मुकाबले में 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं

12:06 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : अफगानिस्तान की 10 रन पर दो विकेट

एशियाई खेल 2023 के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रन पर दो विकेट खो दिए हैं. अफगानिस्तान का स्कोर 3 ओवर में 10 रन पर 2 विकेट है.

11:56 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच शुरु

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला शुरु हो चुका है. अफगानिस्तान

11:40 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारत ने फाइनल में टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का फैसला

एशियाई खेल 2023 के क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

11:25 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : गीले मैदान के कारण फाइनल मैच का नहीं हुआ अब तक टॉस

एशियाई खेल 2023 के में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच स्वर्ण पदक के लिए फाइनल मुकाबला खेला जाना है. जिसमें मैदान गीला होने के कारण अभी तक टॉस नहीं हो सका है.

10:46 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

बांंग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया है.

10:27 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : भारतीय तीरंदाजों ने किया गोरवान्वित

हांगझोऊ में भारत के तीरंदाजों का प्रदर्शन

पुरुष व्यक्तिगत- ओजस देवताले ( स्वर्ण )

महिला व्यक्तिगत- ज्योति वेन्नम ( स्वर्ण )

पुरुष टीम ( स्वर्ण )

महिला टीम ( स्वर्ण )

मिश्रित टीम ( स्वर्ण )

5 में से 5 स्वर्ण पदक + रजत (अभिषेक) और कांस्य (अदिति स्वामी)

10:19 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत का पोस्ट, Mission Completed

  • MISSION COMPLETED 💪
    Hello Paris! We are coming 😀
    It’s always great feeling when you win Historical medal for country.
    I would really appreciate to my all team mates , staff members for this medal we all showed great team work and commitment. pic.twitter.com/fKIzbDC29B

    — Harmanpreet Singh (@13harmanpreet) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि

हेलो पेरिस! हम आ रहे हैं जब आप देश के लिए ऐतिहासिक पदक जीतते हैं तो यह हमेशा बहुत अच्छा अहसास होता है.

मैं वास्तव में इस पदक के लिए अपने सभी टीम साथियों, स्टाफ सदस्यों की सराहना करूंगा, हम सभी ने शानदार टीम वर्क और प्रतिबद्धता दिखाई

09:17 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : कुश्ती में भारत के भारत के मुकाबले दो जीते दो हारे

दीपक पुनिया 86 किग्रा ने 2 मुकाबले जीते (3-2 | 11-0) क्वार्टर फाइनल

यश 74 किग्रा ने 10-0 क्वार्टर फाइनल जीते

विक्की 97 किग्रा राउंड1 में 0-10 से हार गये

सुमित 125 किग्रा राउंड 1 में 0-10 से हार गये

09:06 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : तीन स्वर्ण पदक जीतने के बाद बोले ओजस प्रवीण देवताले, लगता है किसी सपने में जी रहा हूं

  • #WATCH | Hangzhou Asian Games: After winning three gold medals at the Asian Games and India touching the 100 medal mark, Archer Ojas Pravin Deotale says, "I had come with the motive to win one gold medal for India, but after winning three gold medals, it feels as if I am in a… pic.twitter.com/b9IjRIqVGw

    — ANI (@ANI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हांगझोऊ : एशियाई खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने और भारत के 100 पदक हासिल करने के बाद तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले ने कहा कि मैं भारत के लिए एक स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से आया था, लेकिन तीन स्वर्ण पदक जीतने के बाद, ऐसा लगता है जैसे मैं किसी सपने में जी रहा हूं, मैं अन्य खिलाड़ियों को भी बधाई देना चाहता हूं. 100 (पदक) भारत के लिए एक बड़ी संख्या है... मुझे गर्व है कि भारत बढ़ रहा है. मेरे स्वर्ण पदक के पीछे भारत सरकार, कोच, मेरे माता-पिता और सभी सहयोगी स्टाफ का हाथ है.

08:53 October 07

Asian Games 2023 Day 14 Live Updates : मैं वह करने में सफल रही जो मैंने सोचा था : तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम

  • #WATCH | Hangzhou Asian Games: After winning 3 gold medals at the Asian Games and India touching the 100 medal mark, Archer Jyothi Surekha Vennam says, "...I am very happy that I was able to do what I had thought about how the shooting process should be, and I was able to get… pic.twitter.com/13cEt8fqIi

    — ANI (@ANI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एशियाई खेलों में 3 स्वर्ण पदक जीतने और भारत के 100 पदक के आंकड़े को छूने के बाद, तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं वह करने में सफल रही जो मैंने सोचा था. मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैं तीन स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही. मैं उन लोगों की आभारी हूं जिन्होंने मेरी यात्रा के दौरान मुझे प्रोत्साहित किया और मेरा समर्थन किया. मुझे खुशी है कि भारत ने बहुत अच्छा किया. मैं पदक जीतने वाले सभी एथलीटों को बधाई देना चाहती हूं...मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि, उनके समर्थन के बिना, यह संभव नहीं होता.

08:33 October 07

पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

  • A momentous achievement for India at the Asian Games!

    The people of India are thrilled that we have reached a remarkable milestone of 100 medals.

    I extend my heartfelt congratulations to our phenomenal athletes whose efforts have led to this historic milestone for India.… pic.twitter.com/CucQ41gYnA

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा कि एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि! भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. प्रत्येक विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.

08:05 October 07

आज तीरंदाजी में मिले दो स्वर्ण पदक

Asian Games 2023 Day 14
पुरस्कार समारोह के दौरान भारत की वेन्नम ज्योति सुरेखा, बाएं और देवताले ओजस प्रवीण फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए.

भारत की वेन्नम ज्योति सुरेखा और देवताले ओजस प्रवीण ने तीरंदाजी में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.

07:56 October 07

भारतीय महिला टीम ने कबड्डी स्पर्धा में जीता स्वर्ण; 100 पदक का मील का पत्थर पार किया

  • AND THAT IS MEDAL #100 FOR 🇮🇳!!!

    HISTORY IS MADE AS INDIA GETS ITS 100 MEDAL AT THE ASIAN GAMES 2022!

    This is a testament to the power of dreams, dedication, and teamwork of our athletes involved in the achievement of #TEAMINDIA!

    Let this achievement inspire generations to… pic.twitter.com/EuBQpvvVQ3

    — SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शनिवार को यहां एशियाई खेलों में महिला कबड्डी फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ भारतीय महिला टीम द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत ने 100 पदक का आंकड़ा पार कर लिया. भारत की महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को 26-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

07:50 October 07

दीपक पुनिया ने अपना मुकाबला जीता

दीपक पुनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वालिफिकेशन राउंड में बहरीन के मैगोमेद शारिपोव को हराया.

07:44 October 07

कुश्ती में दीपक पुनिया का मुकाबला जारी

दीपक पुनिया पुरुषों के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वालिफिकेशन राउंड में बहरीन के मैगोमेद शारिपोव के खिलाफ मैदान में हैं.

07:35 October 07

भारत की पदक तालिका

भारत की पदक तालिका

सोना: 23

चांदी: 35

कांस्य: 39

07:28 October 07

तीरंदाजी स्पर्धा में ओजस देवतले ने स्वर्ण पदक जीता

कंपाउंड पुरुषों की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में ओजस देवतले ने स्वर्ण पदक जीता, अभिषेक वर्मा ने रजत पदक जीता.

07:24 October 07

महिला कबडडी - फाइनल, भारत ने बनायी बढ़त

मध्यांतर तक भारत ने अंतिम मिनट में अच्छी बढ़त बना ली है. मैच में पहली बार फेंग से निपटने के बाद भारत को बोनस समय मिला. भारत चीनी ताइपे से मुकाबले में 14-9 से आगे चल रहा है.

07:22 October 07

ओजस देवताले ने अभिषेक वर्मा के खिलाफ तीन अंकों की बढ़त ले ली

तीरंदाजी स्पर्धा में दो पदक पक्के हो गए हैं. लेकिन कौन सोना लेगा और कौन चांदी से समझौता करेगा, यह कुछ देर में पता चलेगा. अभिषेक वर्मा और ओजस देवताले एक्शन में हैं. कंपाउंड पुरुष स्वर्ण पदक व्यक्तिगत मैच में ओजस देवताले ने अभिषेक वर्मा के खिलाफ तीन अंकों की बढ़त ले ली है.

07:17 October 07

Asian Games 2023 Day 14 : 100 पदक के आंकड़े को पार करने के ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब है भारत

शनिवार को, एशियाई खेलों में भारत का अभियान एक रोमांचक दृश्य के साथ खत्म हो सकता है. भारत 100 पदक के आंकड़े को पार करने के ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब है. देखने लायक प्रमुख प्रतियोगिताओं में, भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा महिला ने स्वर्ण पदक जीत कर आज दिन की शुरुआत कर दी है. भारतीय महिला कबड्डी टीम फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ कड़ी टक्कर से मुकाबला कर रही है. उनकी भी नजरें स्वर्ण पदक पर होगी. तीरंदाजी में, पुरुषों के कंपाउंड फाइनल में अभिषेक वर्मा का मुकाबला ओजस देवतले से होगा, जिससे भारत की झोली में और पदक जुड़ने की उम्मीद है. कुश्ती मैट पर भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिसमें यश, दीपक पुनिया, विक्की और सुमित अपने-अपने भार वर्ग में वर्चस्व के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. इस बीच, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को पुरुष क्रिकेट फाइनल का इंतजार रहेगा, जहां भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा, जिसमें दोनों टीमों की नजरें प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक पर हैं.

निगाहें चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की प्रसिद्ध जोड़ी पर भी होंगी, क्योंकि उनका लक्ष्य बैडमिंटन में पुरुष युगल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक हासिल करना होगा. जैसा कि भारत के एथलीटों का लक्ष्य 100-पदक के आंकड़े को पार करके इतिहास बनाना है.

Last Updated : Oct 7, 2023, 7:36 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.