ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हुए बाहर

भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को पुणे में खेले गए मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडया चोटिल हो गए थे. उनके दाएं टखने में चोट लगी थी. पांड्या की चोट को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट दिया है.

hardik pandya
हार्दिक पांड्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 1:55 PM IST

पुणे : न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण इस महत्वपूर्ण मैच से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं टखने को घायल कर लिया था.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर पंड्या की चोट के अपडेट के बारे में जानकारी दी. बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या की चोट का मेडिकल अपडेट शेयर करते हुए कहा, 'ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है. वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे'.

इसमें आगे जानकारी दी गई कि पांड्या 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत रविवार, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से मैच खेलेगा.

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में पांड्या बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर डालने के लिए आए थे. इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने लिटन दास को डाली और दास ने इस पर स्ट्रेट ड्राइव लगाई थी. पैर से गेंद को रोकने की कोशिश करते हुए पांड्या का पैर मुड़ गया था और वो अपने टखने को घायल करा बैठे थे.

ये भी पढ़ें -

पुणे : न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण इस महत्वपूर्ण मैच से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं टखने को घायल कर लिया था.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर पंड्या की चोट के अपडेट के बारे में जानकारी दी. बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या की चोट का मेडिकल अपडेट शेयर करते हुए कहा, 'ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है. वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे'.

इसमें आगे जानकारी दी गई कि पांड्या 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत रविवार, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से मैच खेलेगा.

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में पांड्या बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर डालने के लिए आए थे. इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने लिटन दास को डाली और दास ने इस पर स्ट्रेट ड्राइव लगाई थी. पैर से गेंद को रोकने की कोशिश करते हुए पांड्या का पैर मुड़ गया था और वो अपने टखने को घायल करा बैठे थे.

ये भी पढ़ें -

Last Updated : Oct 20, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.