नई दिल्ली : आईसीसी मेन्स वर्ल्डकप 2023 क्वॉलीफायर्स मैच में नींदरलैंड ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है. शाई होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने के सपने पर पानी नीदरलैंड ने पानी फेर दिया है. सुपर ओवर में नीदरलैंड के ऑल राउंडर लोगान वैन बीक ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से नीदरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई है.
वर्ल्डकप 2023 क्वॉलीफायर्स मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन बनाए थे. इसके जवाब में नीदरलैंड्स ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 374 रन स्कोर कर लिए थे. इस तरह मुकाबला टाई हो गया था. इसके बाद सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स ने 6 गेंदों पर 30 रन बना लिए. इसके बाद वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों पर 31 रनों की दरकार थी. लेकिन लोगान वैन बीक ने वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
लोगान वैन बीक ने नीदरलैंड को दिलाई जीत
नीदरलैंड के ऑलराउंडर लोगान वैन बीक ने सुपर ओपर में शानदार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड ने सोमवार 26 जून को वेस्टइंडीज को हरा दिया. वेस्टइंडीज को आईसीसी पुरुष विश्व कप क्वालीफायर में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. बीक ने कहा कि 'उन्हें खुद पर गर्व है कि वह हमेशा खुद को संभालने और एक गंभीर पारी खेलने में कामयाब रहे. हरारे के एक रोमांचक मैच में नीदरलैंड और वेस्टइंडीज दोनों ने अपने 50 ओवरों में 374 रन बनाए थे. जिस समय वैन बीक ने केंद्र स्थान ले लिया था. नियमित पारी की अंतिम गेंद पर 14 गेंदों में 28 रन की पारी खेलकर केवल एक रन की आवश्यकता के कारण, ऑलराउंडर ने जेसन होल्डर द्वारा फेंके गए सुपर ओवर में तीन छक्के और तीन चौके लगाए'.
-
Who else but him?
— ICC (@ICC) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Logan Van Beek is the @aramco POTM for his Super Over exploits in #WIvNED 👏 #CWC23 pic.twitter.com/SWs0vg3QUg
">Who else but him?
— ICC (@ICC) June 26, 2023
Logan Van Beek is the @aramco POTM for his Super Over exploits in #WIvNED 👏 #CWC23 pic.twitter.com/SWs0vg3QUgWho else but him?
— ICC (@ICC) June 26, 2023
Logan Van Beek is the @aramco POTM for his Super Over exploits in #WIvNED 👏 #CWC23 pic.twitter.com/SWs0vg3QUg
न्यूजीलैंड में जन्में है लोगन वैन
बीकक्राइस्टचर्च में जन्में वैन बीक ने सुपर ओवर में 3 छक्कों और 3 चौक्कों से 30 रन बनाने के बाद गेंद भी थामी और वेस्टइंडीज को सिर्फ 8 रन बनाने दिए. इस जीत से टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही और सुपर छह चरण में दो अंक के साथ जाएगी. इसके बाद मैच सुपर ओवर तक गया और नीदरलैंड्स के स्टार ऑलराउंडर लोगन वैन बीक ने बल्ले से कमाल करते हुए 6 गेंदों में 30 रन बना दिए. इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने गेंद से कहर बरपाया और सुपर ओवर में कैरिबियाई बल्लेबाजों को 8 रन पर ढेर कर दिया.
-
Logan van Beek in the Super Over against West Indies:
— ICC (@ICC) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
With the bat: 4 6 4 6 6 4 💥
With the ball: 8/2 with one ball to spare 👊
SENSATIONAL 🤩#CWC23 | #WIvNED: https://t.co/nJHz2HouZx pic.twitter.com/FXuUd0R56J
">Logan van Beek in the Super Over against West Indies:
— ICC (@ICC) June 26, 2023
With the bat: 4 6 4 6 6 4 💥
With the ball: 8/2 with one ball to spare 👊
SENSATIONAL 🤩#CWC23 | #WIvNED: https://t.co/nJHz2HouZx pic.twitter.com/FXuUd0R56JLogan van Beek in the Super Over against West Indies:
— ICC (@ICC) June 26, 2023
With the bat: 4 6 4 6 6 4 💥
With the ball: 8/2 with one ball to spare 👊
SENSATIONAL 🤩#CWC23 | #WIvNED: https://t.co/nJHz2HouZx pic.twitter.com/FXuUd0R56J
खेल की खबरे पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)