ETV Bharat / sports

IPL 2022: लखनऊ ने 75 रन से कोलकाता को हराया, राहुल की टीम बनी टेबल टॉपर - Sports News

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी 14.3 ओवर में 101 रन पर सिमटी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तरह 75 रन से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम तालिका में भी टॉप पर पहुंच गई है. उसके 11 मैचों में 8 जीत से 16 अंक हो गए हैं. गुजरात के भी 16 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में लखनऊ टीम ऊपर हो गई है.

Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders  LSG vs KKR Live Score  IPL 2022  लखनऊ सुपर जायंट्स  कोलकाता नाइट राइडर्स  आईपीएल 2022  खेल समाचार  Sports News  Lucknow Super Giants won by 75 runs
LSG vs KKR, 53rd Match
author img

By

Published : May 7, 2022, 10:56 PM IST

Updated : May 7, 2022, 11:11 PM IST

पुणे: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 के 53वें मैच में शनिवार शाम कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हरा दिया. पुणे के एमसीए स्टेडियम में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई. लखनऊ के लिए ओपनर क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके बाद आवेश खान और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने खराब शुरुआत की. ओपनर बाबा इंद्रजीत बगैर खाता खोले ही पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने पहला ओवर मेडन निकाला. इंद्रजीत जब पांच गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके तो छठी गेंद शॉर्ट पिच आने पर पुल करने की कोशिश की. ऐसे में गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर खड़ी हो गई और स्क्वायर लेग पर मौजूद आयुष बडोनी ने आसान सा कैच पकड़ लिया.

केकेआर को दूसरा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. इंद्रजीत के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए आए अय्यर का बल्ला नहीं चला. वह 9 गेंदों में महज 6 रन ही बना सके. उन्होंने एक चौका लगाया. अय्यर को दुष्मंथा चमीरा ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अपने जाल में फंसाया. उन्होंने शॉर्ट पिच गेंद से बचने की हड़बड़ी में गलत शॉट खेल डाला, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. स्क्वायर लेग पर खड़े बडोनी ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सीजन में राजस्थान की 7वीं जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया

कोलकाता का तीसरा विकेट ओपनर आरोन फिंच के तौर पर गिरा. फिंच ने धीमी गति से बल्लेबाजी की. उन्होंने 14 गेंदों में 1 चौके के जरिए 14 रन जुटाए. उन्हें जेसन होल्डर ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया. फिंच बड़ा शॉट खेलने के लिए छटपटा रहे थे और जैसे ही उन्हें शॉर्ट पिच गेंद मिली तो कट करने का प्रयास किया. हालांकि, फिंच बल्ले को सही तरह कनेक्ट नहीं कर पाए, जिसकी वजह से गेंद किनारा लगकर विकेटकीपर डिकॉक के पास खड़ी हो गई. वह 23 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

पिछले मैच में टिककर बल्लेबाजी करने वाले नितीश राणा और रिंकु सिंह जल्द पवेलियन लौट गए. राणा को सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आवेश खान ने बोल्ड किया. उन्होंने 11 गेंदें खेलकर सिर्फ 2 रन बनाए. वहीं, रिंकु को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा. रिंकु ने सिक्स मारने के चक्कर में क्रुणाल पांड्या को कैच थमाया, उन्होंने 10 गेंदों में 6 रन जुटाए. उनका विकेट 69 के कुल स्कोर पर गिरा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...

आवेश खान ने 13वें ओवर में केकेआर को दो झटके दिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल को अपना शिकार बनाया. रसेल ने बैक ऑफ द लेंथ पर पुल किया मगर गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर खड़ी हो गई. जेसन होल्डर ने थर्ड मैन से आगे की तरफ भागकर शानदार कैच लपका. रसेल ने 19 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े. उनका विकेट 85 के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद आवेश ने ओवर की चौथी गेंद पर अनुकूल रॉय को विकेट के पीछे डिकॉक के हाथों लपकवाया. उनका खाता नहीं खुला.

ऐसा रहा लखनऊ की पारी का हाल

लखनऊ ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए. वहीं, टिम साउदी, सुनील नरेन और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने शानदार शुरुआत की, हालांकि कप्तान केएल राहुल बदकिस्मत रहे और बिना कोई गेंद का सामना किए ही रन आउट हो गए. इसके बाद, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए, जिससे टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 66 रन बनाए. इस बीच, डी कॉक ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन अगली गेंद पर वह चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 50 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

चौथे नंबर पर आए कुणाल पांडया ने हुड्डा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने जबरदस्त शॉट खेले, जिससे 11 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया. लेकिन 13वें ओवर में रसेल की गेंद पर हुड्डा (41) कैच आउट हो गए. इस समय तक लखनऊ ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ ने कोलकाता को 177 रनों का दिया लक्ष्य, डी कॉक ने ठोका अर्धशतक

14.5 ओवर में क्रुणाल (25) रसेल के शिकार हो गए, जिससे लखनऊ ने चार विकेट 122 रनों पर खो दिए. इसके बाद, आयुष बदोनी और मार्कस स्टोइनिस ने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए, लेकिन 19वां ओवर डालने आए मावी के लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के मारने के बाद अगली गेंद पर स्टोइनिस (28) कप्तान श्रेयस को कैच थमा बैठे, जिसके बाद जेसन होल्डर ने लगातार दो छक्के से जड़ कर शुरुआत की, जिससे मावी के एक ओवर में पांच छक्के लगे.

20वां ओवर फेंकने से आए साउदी ने होल्डर (13) को आउट कर सिर्फ 4 चार दिए. वहीं, दुष्मंथा चमीरा (0) भी रन आउट हो गए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. बदोनी 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

पुणे: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 के 53वें मैच में शनिवार शाम कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हरा दिया. पुणे के एमसीए स्टेडियम में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई. लखनऊ के लिए ओपनर क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके बाद आवेश खान और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने खराब शुरुआत की. ओपनर बाबा इंद्रजीत बगैर खाता खोले ही पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने पहला ओवर मेडन निकाला. इंद्रजीत जब पांच गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके तो छठी गेंद शॉर्ट पिच आने पर पुल करने की कोशिश की. ऐसे में गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर खड़ी हो गई और स्क्वायर लेग पर मौजूद आयुष बडोनी ने आसान सा कैच पकड़ लिया.

केकेआर को दूसरा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. इंद्रजीत के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए आए अय्यर का बल्ला नहीं चला. वह 9 गेंदों में महज 6 रन ही बना सके. उन्होंने एक चौका लगाया. अय्यर को दुष्मंथा चमीरा ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अपने जाल में फंसाया. उन्होंने शॉर्ट पिच गेंद से बचने की हड़बड़ी में गलत शॉट खेल डाला, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. स्क्वायर लेग पर खड़े बडोनी ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सीजन में राजस्थान की 7वीं जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया

कोलकाता का तीसरा विकेट ओपनर आरोन फिंच के तौर पर गिरा. फिंच ने धीमी गति से बल्लेबाजी की. उन्होंने 14 गेंदों में 1 चौके के जरिए 14 रन जुटाए. उन्हें जेसन होल्डर ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया. फिंच बड़ा शॉट खेलने के लिए छटपटा रहे थे और जैसे ही उन्हें शॉर्ट पिच गेंद मिली तो कट करने का प्रयास किया. हालांकि, फिंच बल्ले को सही तरह कनेक्ट नहीं कर पाए, जिसकी वजह से गेंद किनारा लगकर विकेटकीपर डिकॉक के पास खड़ी हो गई. वह 23 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

पिछले मैच में टिककर बल्लेबाजी करने वाले नितीश राणा और रिंकु सिंह जल्द पवेलियन लौट गए. राणा को सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आवेश खान ने बोल्ड किया. उन्होंने 11 गेंदें खेलकर सिर्फ 2 रन बनाए. वहीं, रिंकु को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा. रिंकु ने सिक्स मारने के चक्कर में क्रुणाल पांड्या को कैच थमाया, उन्होंने 10 गेंदों में 6 रन जुटाए. उनका विकेट 69 के कुल स्कोर पर गिरा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...

आवेश खान ने 13वें ओवर में केकेआर को दो झटके दिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल को अपना शिकार बनाया. रसेल ने बैक ऑफ द लेंथ पर पुल किया मगर गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर खड़ी हो गई. जेसन होल्डर ने थर्ड मैन से आगे की तरफ भागकर शानदार कैच लपका. रसेल ने 19 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े. उनका विकेट 85 के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद आवेश ने ओवर की चौथी गेंद पर अनुकूल रॉय को विकेट के पीछे डिकॉक के हाथों लपकवाया. उनका खाता नहीं खुला.

ऐसा रहा लखनऊ की पारी का हाल

लखनऊ ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए. वहीं, टिम साउदी, सुनील नरेन और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने शानदार शुरुआत की, हालांकि कप्तान केएल राहुल बदकिस्मत रहे और बिना कोई गेंद का सामना किए ही रन आउट हो गए. इसके बाद, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए, जिससे टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 66 रन बनाए. इस बीच, डी कॉक ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन अगली गेंद पर वह चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 50 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

चौथे नंबर पर आए कुणाल पांडया ने हुड्डा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने जबरदस्त शॉट खेले, जिससे 11 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया. लेकिन 13वें ओवर में रसेल की गेंद पर हुड्डा (41) कैच आउट हो गए. इस समय तक लखनऊ ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ ने कोलकाता को 177 रनों का दिया लक्ष्य, डी कॉक ने ठोका अर्धशतक

14.5 ओवर में क्रुणाल (25) रसेल के शिकार हो गए, जिससे लखनऊ ने चार विकेट 122 रनों पर खो दिए. इसके बाद, आयुष बदोनी और मार्कस स्टोइनिस ने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए, लेकिन 19वां ओवर डालने आए मावी के लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के मारने के बाद अगली गेंद पर स्टोइनिस (28) कप्तान श्रेयस को कैच थमा बैठे, जिसके बाद जेसन होल्डर ने लगातार दो छक्के से जड़ कर शुरुआत की, जिससे मावी के एक ओवर में पांच छक्के लगे.

20वां ओवर फेंकने से आए साउदी ने होल्डर (13) को आउट कर सिर्फ 4 चार दिए. वहीं, दुष्मंथा चमीरा (0) भी रन आउट हो गए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. बदोनी 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

Last Updated : May 7, 2022, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.