धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से मौसम खराब है. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कल यानि कि 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमों के बीच वनडे वर्ल्डकप का मैच खेला जाना है, लेकिन मैच से ठीक एक दिन पहले धर्मशाला में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. धर्मशाला में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. सुबह से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का सिलसिला भी शुरू है. धुंध का आलम ऐसा है कि विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो गई है. सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की हैड लाइट दिन में भी ऑन करनी पड़ रही है.
मैच पर मंडरा रहे खतरे के बादल: धर्मशाला में मौसम के बदलते मिजाज के चलते धर्मशाला में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण अब एचपीसीए के अधिकारियों की परेशानी भी बढ़ गई है. मैच से ठीक एक दिन पहले धर्मशाला में हो रही मूसलाधार बारिश ने एचपीसीए की चिंताएं बढ़ा दी है, क्योंकि कल साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड टीम के बीच वनडे वर्ल्डकप का मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में यह बारिश एचपीसीए की उम्मीदों पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है.
क्या ड्रेनेज सिस्टम करेगा काम: हालांकि एचपीसीए द्वारा यह पहले ही कह दिया गया है कि अगर धर्मशाला में तेज बारिश होती है तो उसके बाद भी एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में लगा ड्रेनेज सिस्टम 20 मिनट में मैदान को सुखाकर खेलने के लिए तैयार कर देगा. इसके बावजूद लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कल के मैच के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं, एचपीसीए के अधिकारी मैच से पहले अपने इष्ट देव इन्द्रूनाग के दर पर पहुंच कर मैचों के सफल आयोजन की कामना कर चुके हैं, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए लगता है की एचपीसीए के अधिकारियों को एक बार फिर से इन्द्रूनाग भगवान की शरण में जाना पड़ेगा.
हिमाचल में मौसम का हाल: वहीं, मौसम विभाग शिमला ने पहले ही हिमाचल प्रदेश में 2 दिन मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने जिला कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश में बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान को लेकर 2 दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है.