ETV Bharat / sports

ICC ODI World Cup 2023 Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, मेहदी हसन मिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच - Bangladesh vs Afghanistan

Icc ODI World Cup 2023 match no 3
Bangladesh vs Afghanistan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Oct 7, 2023, 4:53 PM IST

16:42 October 07

AFG vs BAN Live Updates : मेहदी हसन मिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. मिराज ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने 57 रनों की शानदार पारी खेली.

16:34 October 07

AFG vs BAN Live Updates : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 157 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. बांग्लादेश की ओर से स्टार बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान की टीम को 37.2 ओवर में मात्र 156 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. बांग्लादेश की ओर से शाकिब-अल-हसन और मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए.

15:31 October 07

AFG vs BAN Live Updates : मेहदी हसन मिराज ने जड़ा शानदार अर्धशतक

बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने 58 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस जुझारू पारी में वो अब तक 4 चौके जड़ चुके हैं.

15:16 October 07

AFG vs BAN Live Updates : 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (91/2)

अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. नजमुल हुसैन शान्तो (24) और मेहदी हसन मिराज (44) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. बांग्लादेश को अब मैच जीतने के लिए 30 ओवर में मात्र 66 रन चाहिए.

14:36 October 07

बांग्लादेश ने 10 ओवर में गंवाए 2 विकेट

बांग्लादेश को पांचवें ओवर की पहली गेंद पर तंजीद हसन 5 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद सातवें ओवर की चौथी गेंद पर झटका, लिटन दास 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

13:14 October 07

अबतक के मैच में इस तरह गिरे हैं अफगानिस्तान के विकेट

अबतक के मैच में इस तरह गिरे हैं अफगानिस्तान के विकेट. 1-47 (इब्राहिम जादरान, 8.2 ओवर), 2-83 (रहमत शाह, 15.1 ओवर), 3-112 (हशमतुल्लाह शाहिदी, 24.4 ओवर), 4-112 (रहमानुल्लाह गुरबाज, 25.2 ओवर), 5- 122 (नजीबुल्लाह जादरान, 28.4 ओवर), 6-126 (मोहम्मद नबी, 29.6 ओवर), 7-150 (राशिद खान, 34.2 ओवर), 8-156 (अजमतुल्लाह उमरजई, 35.2 ओवर)

12:31 October 07

अफगानिस्तान को लगे लगातार दो झटके स्कोर 112/4

बंग्लादेश के साथ चल रहे मुकाबले में अफगानिस्तान को लगातार दो झटके लगे.

12:10 October 07

अगानिस्तान के 100 रन पूरे

अगानिस्तान के 100 रन पूरे.

11:49 October 07

शाकिब को मिला रहमत का विकेट

रहमत 18 रन बना कर शाकिब की गेंद पर लिटन दास के हाथों कैच आउट हुए. उनके बार हशमत बल्लेबाजी करने के लिए आये हैं.

11:45 October 07

गुरबाज और रहमत के बीच 40 गेंदों में 36 रन की साझेदारी

15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 83 रन है. गुरबाज 36 और रहमत 15 रन बना कर खेल रहे हैं. दूसरे विकेट के लिए गुरबाज और रहमत के बीच 40 गेंदों में 36 रन की साझेदारी हो गई है.

11:20 October 07

अफगानिस्तान के 50 रन पूरे

दस ओवर के बाद अफगानिस्तान एक विकेट खो कर 50 रन बना चुका है. फिलहाल रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह क्रीज पर डटे हुए हैं. बंग्लादेश की ओर से शाकिब उल हसन एक मात्र सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने इब्राहिम का विकेट लिया.

11:13 October 07

शाकिब ने बंग्लादेश को पहली सफलता दिलायी

शाकिब ने बंग्लादेश को पहली सफलता दिलायी. उन्होंने इब्राहिम जादरान का विकेट लिया. इब्राहिम जादरान का कैच तंजीद हसन ने लिया. जारदान ने अपनी पारी में 22 बनाये जिसके लिए उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छ्क्का भी लगाया.

11:08 October 07

23 रन के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज को लगी चोट

मुस्तफिजुर की एक शॉट बॉल को गुरबाज ने पुल करने की कोशिश की लेकिन लेकिन गेंद उनके कंधे से टकराकर पीछे चली गई. शायद गुजरबाज को कंधे पर कुछ चोट आयी है. फिजियो मैदान पर पहुंचे. आठ ओवर के बाज अफगानिस्तान 47 रन बिना किसी नुकसान के.

10:57 October 07

अफगानिस्तान की संभली हुई शुरुआत, पांच ओवर के बाद स्कोर 27/0

अफगानिस्तान ने अपनी पारी की संभली हुई शुरुआत की है. उनकी ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ओपनिंग करने उतरे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने पांच ओवर में 21 रन बनाये हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 13 गेंदों में 9 रन बनाये हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका लगाया है. उनके साथी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 17 गेंद में 16 रन बना कर खेल रहे हैं.

10:10 October 07

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कैप्शन), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

बांग्लादेश की प्लेइंग-11 : लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कैप्शन), मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

10:04 October 07

बंग्लादेश ने जीता टॉस, अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

धर्मशाला में बंग्लादेश ने टॉस जीत कर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.

09:51 October 07

ये है अफगानिस्तान और बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम

अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अब्दुल रहमान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, फजलहक फारूकी, इब्राहिम जादरान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, राशिद खान, रियाज़ हसन

बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो (उपाध्यक्ष), हसन महमूद, लिटन दास (विकेटकीपर), महेदी हसन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मेराज, मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, शोरगुल वाला इस्लाम, तंजीद हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, तौहीद हृदयोय

08:27 October 07

जीत के साथ महामुकाबले की शुरुआत करना चाहेंगे Bangladesh और Afghanistan, जानें किसका पलड़ा भारी

Icc ODI World Cup 2023 match no 3
अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ी.

बांग्लादेश और अफगानिस्तान आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड के तीसरे मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगे. वे आज धर्मशाला के सुंदर एचपीसीए स्टेडियम में अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगे. बांग्लादेश और अफगानिस्तान हाल ही में दो-दो बार आमने-सामने हुए हैं. पहली बार एशिया कप में और कुछ दिन पहले एक अन्य मैच में दोनों अवसरों पर, बांग्लादेश विजयी रहा है. लेकिन अफगानिस्तान की दृढ़ता को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है, जैसा कि चट्टोग्राम में 2-1 श्रृंखला जीत से साबित हो चुका है.

अफगानिस्तान तेजी से बढ़ती हुई क्रिकेट टीम हैं जिसने काफी उलटफेर किए हैं. किसी को भी यह पता नहीं चल पाया होगा कि अफगानिस्तान कितनी बार किसी शीर्ष टीम को हराने के करीब पहुंचा है, लेकिन फिनिशिंग टच हमेशा उनसे दूर रहा है. धर्मशाला सभी 10 विश्व कप स्थलों में से सबसे सुंदर है, और प्रतिष्ठित धौलाधार रेंज की पृष्ठभूमि के साथ, बहुप्रतीक्षित भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए बड़ी भीड़ के शामिल होने से पहले दो अंडरडॉग टीमें सेमीफाइनल के लिए अपनी राह शुरू करेंगी.

बांग्लादेश के लिए यह संकट की स्थिति है. वे विश्व कप में अपने नंबर 1 एकदिवसीय बल्लेबाज तमीम इकबाल के बिना प्रवेश कर रहे हैं. तमीम चोट के कारण बाहर हो गए थे. बांग्लादेश अपने घर में न्यूजीलैंड से श्रृंखला जीतकर आ रहा है. जहां तक अफगानिस्तान का सवाल है, शनिवार उन्हें दो मौके देता है। जहां एक टीम चीन के हांगझू में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के लिए भारत से भिड़ेगी, वहीं विश्व कप खेल रही दूसरी टीम शुरुआती कुछ अंक हासिल करने की कोशिश करेगी. अफगानिस्तान अपने पिछले सभी पांच वनडे मैच हार कर इस विश्वकप में आया है. लेकिन मोहम्मद नबी, राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे शीर्ष खिलाड़ियों का शामिल होना उनके लिए एक सकारात्मक स्थिति है.

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2023 मैच के आसपास कुछ प्रमुख आंकड़े

  • अफगानिस्तान ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश को सीरीज में 2-1 से हराया था
  • अफगानिस्तान लगातार पिछले पांच मैचों से हार रहा है
  • बांग्लादेश ने एशिया कप मैच और सीडब्ल्यूसी वार्म-अप मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया
  • बांग्लादेश ने 2015 और 2019 में अपने दोनों शुरुआती विश्व कप मैच जीते हैं

16:42 October 07

AFG vs BAN Live Updates : मेहदी हसन मिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. मिराज ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने 57 रनों की शानदार पारी खेली.

16:34 October 07

AFG vs BAN Live Updates : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 157 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. बांग्लादेश की ओर से स्टार बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान की टीम को 37.2 ओवर में मात्र 156 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. बांग्लादेश की ओर से शाकिब-अल-हसन और मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए.

15:31 October 07

AFG vs BAN Live Updates : मेहदी हसन मिराज ने जड़ा शानदार अर्धशतक

बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने 58 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस जुझारू पारी में वो अब तक 4 चौके जड़ चुके हैं.

15:16 October 07

AFG vs BAN Live Updates : 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (91/2)

अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. नजमुल हुसैन शान्तो (24) और मेहदी हसन मिराज (44) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. बांग्लादेश को अब मैच जीतने के लिए 30 ओवर में मात्र 66 रन चाहिए.

14:36 October 07

बांग्लादेश ने 10 ओवर में गंवाए 2 विकेट

बांग्लादेश को पांचवें ओवर की पहली गेंद पर तंजीद हसन 5 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद सातवें ओवर की चौथी गेंद पर झटका, लिटन दास 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

13:14 October 07

अबतक के मैच में इस तरह गिरे हैं अफगानिस्तान के विकेट

अबतक के मैच में इस तरह गिरे हैं अफगानिस्तान के विकेट. 1-47 (इब्राहिम जादरान, 8.2 ओवर), 2-83 (रहमत शाह, 15.1 ओवर), 3-112 (हशमतुल्लाह शाहिदी, 24.4 ओवर), 4-112 (रहमानुल्लाह गुरबाज, 25.2 ओवर), 5- 122 (नजीबुल्लाह जादरान, 28.4 ओवर), 6-126 (मोहम्मद नबी, 29.6 ओवर), 7-150 (राशिद खान, 34.2 ओवर), 8-156 (अजमतुल्लाह उमरजई, 35.2 ओवर)

12:31 October 07

अफगानिस्तान को लगे लगातार दो झटके स्कोर 112/4

बंग्लादेश के साथ चल रहे मुकाबले में अफगानिस्तान को लगातार दो झटके लगे.

12:10 October 07

अगानिस्तान के 100 रन पूरे

अगानिस्तान के 100 रन पूरे.

11:49 October 07

शाकिब को मिला रहमत का विकेट

रहमत 18 रन बना कर शाकिब की गेंद पर लिटन दास के हाथों कैच आउट हुए. उनके बार हशमत बल्लेबाजी करने के लिए आये हैं.

11:45 October 07

गुरबाज और रहमत के बीच 40 गेंदों में 36 रन की साझेदारी

15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 83 रन है. गुरबाज 36 और रहमत 15 रन बना कर खेल रहे हैं. दूसरे विकेट के लिए गुरबाज और रहमत के बीच 40 गेंदों में 36 रन की साझेदारी हो गई है.

11:20 October 07

अफगानिस्तान के 50 रन पूरे

दस ओवर के बाद अफगानिस्तान एक विकेट खो कर 50 रन बना चुका है. फिलहाल रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह क्रीज पर डटे हुए हैं. बंग्लादेश की ओर से शाकिब उल हसन एक मात्र सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने इब्राहिम का विकेट लिया.

11:13 October 07

शाकिब ने बंग्लादेश को पहली सफलता दिलायी

शाकिब ने बंग्लादेश को पहली सफलता दिलायी. उन्होंने इब्राहिम जादरान का विकेट लिया. इब्राहिम जादरान का कैच तंजीद हसन ने लिया. जारदान ने अपनी पारी में 22 बनाये जिसके लिए उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छ्क्का भी लगाया.

11:08 October 07

23 रन के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज को लगी चोट

मुस्तफिजुर की एक शॉट बॉल को गुरबाज ने पुल करने की कोशिश की लेकिन लेकिन गेंद उनके कंधे से टकराकर पीछे चली गई. शायद गुजरबाज को कंधे पर कुछ चोट आयी है. फिजियो मैदान पर पहुंचे. आठ ओवर के बाज अफगानिस्तान 47 रन बिना किसी नुकसान के.

10:57 October 07

अफगानिस्तान की संभली हुई शुरुआत, पांच ओवर के बाद स्कोर 27/0

अफगानिस्तान ने अपनी पारी की संभली हुई शुरुआत की है. उनकी ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ओपनिंग करने उतरे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने पांच ओवर में 21 रन बनाये हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 13 गेंदों में 9 रन बनाये हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका लगाया है. उनके साथी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 17 गेंद में 16 रन बना कर खेल रहे हैं.

10:10 October 07

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कैप्शन), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

बांग्लादेश की प्लेइंग-11 : लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कैप्शन), मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

10:04 October 07

बंग्लादेश ने जीता टॉस, अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

धर्मशाला में बंग्लादेश ने टॉस जीत कर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.

09:51 October 07

ये है अफगानिस्तान और बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम

अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अब्दुल रहमान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, फजलहक फारूकी, इब्राहिम जादरान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, राशिद खान, रियाज़ हसन

बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो (उपाध्यक्ष), हसन महमूद, लिटन दास (विकेटकीपर), महेदी हसन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मेराज, मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, शोरगुल वाला इस्लाम, तंजीद हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, तौहीद हृदयोय

08:27 October 07

जीत के साथ महामुकाबले की शुरुआत करना चाहेंगे Bangladesh और Afghanistan, जानें किसका पलड़ा भारी

Icc ODI World Cup 2023 match no 3
अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ी.

बांग्लादेश और अफगानिस्तान आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड के तीसरे मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगे. वे आज धर्मशाला के सुंदर एचपीसीए स्टेडियम में अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगे. बांग्लादेश और अफगानिस्तान हाल ही में दो-दो बार आमने-सामने हुए हैं. पहली बार एशिया कप में और कुछ दिन पहले एक अन्य मैच में दोनों अवसरों पर, बांग्लादेश विजयी रहा है. लेकिन अफगानिस्तान की दृढ़ता को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है, जैसा कि चट्टोग्राम में 2-1 श्रृंखला जीत से साबित हो चुका है.

अफगानिस्तान तेजी से बढ़ती हुई क्रिकेट टीम हैं जिसने काफी उलटफेर किए हैं. किसी को भी यह पता नहीं चल पाया होगा कि अफगानिस्तान कितनी बार किसी शीर्ष टीम को हराने के करीब पहुंचा है, लेकिन फिनिशिंग टच हमेशा उनसे दूर रहा है. धर्मशाला सभी 10 विश्व कप स्थलों में से सबसे सुंदर है, और प्रतिष्ठित धौलाधार रेंज की पृष्ठभूमि के साथ, बहुप्रतीक्षित भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए बड़ी भीड़ के शामिल होने से पहले दो अंडरडॉग टीमें सेमीफाइनल के लिए अपनी राह शुरू करेंगी.

बांग्लादेश के लिए यह संकट की स्थिति है. वे विश्व कप में अपने नंबर 1 एकदिवसीय बल्लेबाज तमीम इकबाल के बिना प्रवेश कर रहे हैं. तमीम चोट के कारण बाहर हो गए थे. बांग्लादेश अपने घर में न्यूजीलैंड से श्रृंखला जीतकर आ रहा है. जहां तक अफगानिस्तान का सवाल है, शनिवार उन्हें दो मौके देता है। जहां एक टीम चीन के हांगझू में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के लिए भारत से भिड़ेगी, वहीं विश्व कप खेल रही दूसरी टीम शुरुआती कुछ अंक हासिल करने की कोशिश करेगी. अफगानिस्तान अपने पिछले सभी पांच वनडे मैच हार कर इस विश्वकप में आया है. लेकिन मोहम्मद नबी, राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे शीर्ष खिलाड़ियों का शामिल होना उनके लिए एक सकारात्मक स्थिति है.

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2023 मैच के आसपास कुछ प्रमुख आंकड़े

  • अफगानिस्तान ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश को सीरीज में 2-1 से हराया था
  • अफगानिस्तान लगातार पिछले पांच मैचों से हार रहा है
  • बांग्लादेश ने एशिया कप मैच और सीडब्ल्यूसी वार्म-अप मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया
  • बांग्लादेश ने 2015 और 2019 में अपने दोनों शुरुआती विश्व कप मैच जीते हैं
Last Updated : Oct 7, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.