ETV Bharat / science-and-technology

बादल फटने और भूस्खलन के बाद लाहौल-स्पीति में फंसे 150 से अधिक पर्यटक - हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएंगा मनाली

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बादल फटने और भारी बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन होने से 150 से अधिक पर्यटक फंस गये हैं. ऐसे में इन सभी पर्यटकों को लाहौल घाटी से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी.

बादल फटने
बादल फटने
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 2:11 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 6:15 AM IST

लाहौल स्पीति : हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में आई बाढ़ के चलते सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. वहीं, 150 से अधिक पर्यटक उदयपुर उपमंडल में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं. ऐसे में इन सभी पर्यटकों को लाहौल घाटी से बाहर निकालने के लिए प्रदेश सरकार से हेलीकॉप्टर की मदद मांगी गई. उसके बाद शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से प्राथमिकता के आधारा पर महिलाओं और बच्चों का रेस्क्यू किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार (Deputy Commissioner Lahaul Spiti Neeraj Kumar) ने इस बारे में प्रदेश सरकार को भी अवगत करवाया है. वहीं, दूसरी ओर बीआरओ की 70 आरसीसी मनाली लेह मार्ग की बहाली में जुटी हुई है.

बता दें कि साकस नाले सहित दारचा से सरचू तक जगह जगह सड़क टूट गई है. हालांकि बीआरओ ने अस्थाई तौर पर बाया प्यूकर से कारदंग होते हुए छोटे वाहन आर पार करवा दिए हैं, बीआरओ की मानें तो शुक्रवार सुबह तक सड़क मार्ग बहाल कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- हिमाचल भूस्खलन में बचे दो पर्यटकों का वीडियो सामने आया, देखकर कांप जाएगी रूह

इस मार्ग पर सरचू, भरतपुर, जिंगजिंगबार, पतसेउ, दारचा, जिस्पा, गेमुर में फंसे पर्यटक भी अब धीरे-धीरे अपने गंतव्य तक पहुंचने लगे हैं. दूसरी ओर तांदी संसारी मार्ग पर बीआरओ को भारी नुकसान हुआ है. तीन जगह पुल बह गए हैं, जबकि आधा दर्जन से अधिक स्थानों से सड़कें ही गायब हो गई हैं.

वहीं, तोजिंग नाले के पास ट्रैफिक बहाल कर दिया गया, लेकिन शांशा पुल और जाहलमा पुल के बह जाने से ट्रैफिक सुचारू होने में समय लग सकता है.

लाहौल स्पीति : हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में आई बाढ़ के चलते सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. वहीं, 150 से अधिक पर्यटक उदयपुर उपमंडल में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं. ऐसे में इन सभी पर्यटकों को लाहौल घाटी से बाहर निकालने के लिए प्रदेश सरकार से हेलीकॉप्टर की मदद मांगी गई. उसके बाद शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से प्राथमिकता के आधारा पर महिलाओं और बच्चों का रेस्क्यू किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार (Deputy Commissioner Lahaul Spiti Neeraj Kumar) ने इस बारे में प्रदेश सरकार को भी अवगत करवाया है. वहीं, दूसरी ओर बीआरओ की 70 आरसीसी मनाली लेह मार्ग की बहाली में जुटी हुई है.

बता दें कि साकस नाले सहित दारचा से सरचू तक जगह जगह सड़क टूट गई है. हालांकि बीआरओ ने अस्थाई तौर पर बाया प्यूकर से कारदंग होते हुए छोटे वाहन आर पार करवा दिए हैं, बीआरओ की मानें तो शुक्रवार सुबह तक सड़क मार्ग बहाल कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- हिमाचल भूस्खलन में बचे दो पर्यटकों का वीडियो सामने आया, देखकर कांप जाएगी रूह

इस मार्ग पर सरचू, भरतपुर, जिंगजिंगबार, पतसेउ, दारचा, जिस्पा, गेमुर में फंसे पर्यटक भी अब धीरे-धीरे अपने गंतव्य तक पहुंचने लगे हैं. दूसरी ओर तांदी संसारी मार्ग पर बीआरओ को भारी नुकसान हुआ है. तीन जगह पुल बह गए हैं, जबकि आधा दर्जन से अधिक स्थानों से सड़कें ही गायब हो गई हैं.

वहीं, तोजिंग नाले के पास ट्रैफिक बहाल कर दिया गया, लेकिन शांशा पुल और जाहलमा पुल के बह जाने से ट्रैफिक सुचारू होने में समय लग सकता है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.